आपकी मेहनत, आप का
समर्पण,आपकी कलम
की धार, आपकी कमर
तोड़ मेहनत, आपकी रातों
की नींद, भूख प्यास, दिन महीने
सबका भूल जाना। फिर आपके
सपनों का रोडमैप तैयार
होता है। और यह जर्नी है
इसको आदत
बना लो क्योंकि सफलता के
सफर का आनंद लो क्योंकि
जब यह सारी चीजें
आपके बहुत पास होंगे
तब आप चहां करके भी
इन सारी चीजों
को नहीं दोहरा सकते।-
जो सुख प्रकृति दे सकती है, वह सुख पैसा या व्यक्ति विशेष नहीं दे सकता।
-
Risk Is The Down Payment......
.................................... For 🎯 Success-
यूं.एस.डिपार्टमेंट आफ हेल्थ , एजूकेशन एंड वेलफेयर ने बीस से पैंसठ साल की उम्र तक लोगों का अध्ययन करने पर यह पाया।
65 साल की उम्र तक 100 लोगों में से :
36 मर चुके थे ।
54 सरकार या परिवार की सहायता पर जिंदा थे ।
5 अभी काम कर रहे थे क्योंकि
और कोई विकल्प ही नहीं था ।
4 अच्छी आर्थिक स्थिति में थी ।
1 दौलतमंद था ।-