वह व्यक्ति जो ये नहीं जानता है कि उसका अगला पैसा
कहाँ से आने वाला है, वो अक्सर ये भी नहीं जानता है
कि इससे पहले उसका पैसा कहाँ ख़र्च हुआ था !-
Network Marketing Coach,
YouTuber,
Wellness Coach
https://photos... read more
जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता है, उसके द्वार पर खड़ा सुख बाहर से ही लौट जाता ता है।
-
कोहली हारे, रोहित हारे और पूरी टीम हारे।
एक बार नही 100 बार हारे, लेकिन यह नही कहना चाहिऐ कि भारत हारा क्योकि भारत अविजित था है और और ऐ लोग तो भारत के है ही नही यह तो इंडिया के है जिनका उद्देश्य केवल पैसा कमाना है फिर वो किसी भी विदेशी कंपनी का कोई भी प्रोडेक्ट हो कोल्डड्रिंक ( हार्पिक ) यह लोग प्राचार करने से चूकते नही!!-
लाखों शब्द मिल कर भी
जो ना कह पाये ,
वह कहने में समर्थ है !
एक स्पर्श ।
हैpppppy करवाचौथ ।-
शिक्षा, स्वास्थ्य और न्याय जब भारत में निशुल्क होगा तब भारत पुनः सोने की चिड़िया नहीं इस बार सोने का हाथी बनेगा।
-
बेहद पतली गली है उधर कार नहीं जाती चूंकि कार नहीं जाती इसलिए उधर कभी सरकार नहीं जाती।
-
जन्माष्टमी के नाम पे सिर्फ बड़े बड़े कार्यक्रम और नाच गाने करने से कोई परिवर्तन नहीं होगा योगी राज कृष्ण ने जो धर्म की पुनः स्थापना की थी उसकी आज पहले से जायदा आवश्यकता है। कृष्ण जैसे गुणों को धारण कर हम सर्वप्रथम स्वयं और उसके पश्चात समाज के अंदर धर्म स्थापना का कार्य कर सकते हैं।
-
बह प्रत्येक व्यक्ति अंदर से बहुत ज्यादा दुखी है, जो शोर्ट वीडियो और कॉमेडी वीडियो देखना पसंद करता है। क्योंकि आप दुखी हो इसलिए खुशी ढूंढ रहे हो।
-