धन्ना सेठ बनने के लिए
धंधा सेट करना पड़ता है-
21 SEP 2019 AT 13:35
मिट्टी डालकर आग को बुझाया जा रहा था,
पता चला काम का है, उठाया जा रहा था।।-
28 NOV 2019 AT 12:24
वहम में है आदिमी मिरा !
ये मुझमे रोज, 'मैं' हूँ,
हंस के जो सड़क पे निकले!!-
5 OCT 2019 AT 23:15
लाज़मी है कि आप मुझे अभी, बहुत याद आ रहे हो।
लेकिन वक्त आपके पास नहीं, तो मेरे पास भी नहीं है।।-
6 JAN 2019 AT 13:36
झूठे हैं वो जो कहते हैं हम सब मिट्टी से बने हैं,
मैं कई अपनों से वाकिफ़ हूँ जो पत्थर के बने हैं-
23 SEP 2019 AT 12:40
...हाथ लगाते ही, वो दूर जा बैठा।
जो खुद 'ख़्वाब',पूरा होना चाहता था।।-
27 SEP 2019 AT 21:59
जिंदगी चलने का नाम है,
पर गलत राह पर चलना नहीं।
गलत राहों पर आ भी जाओ,
तो वहां ज्यादा ठहरना नहीं।।-
27 JAN 2019 AT 13:52
ना पूछो हमसे मोहब्बत क्या होती है
मोहब्बत जिस से हो वो खूबसूरत होती है-