यूँ जो तुम आज मुस्कुरा रहे हो
दिल पे तुम मेरे कहर ढा रहे हो....
पहले से दिल आपके पास है अब
जुल्फों को भी क्यों लहरा रहे हो....-
9 OCT 2019 AT 17:07
14 AUG 2019 AT 17:51
तुम्हारी इन अदाओं ने भी क्या
जाल डाला है
शरीर से मेरे दिल को खीच
ही निकाला है
इसी अदाओं पे हमने अपना
दिल वारा है
कसम से जाना हमने खुदको
ही हारा है-
6 AUG 2019 AT 9:38
उसकी रेशम सी जुल्फ़े चहेरे पर आ रही थी
खूबसूरत उसका था चेहरा वो जुल्फ़े छुपा रही थी🙈
शायद जुल्फ़े चहेरे की खूबसूरती बढ़ा रही थी
खुदा कसम जुल्फ चहरे से वो ये दिल चुरा रही थी❤-