ना कुछ बुरा किया मैने,
ना ही कुछ गलत किया मैने,
मैं तो बस खामोश हूँ आजकल,
फिर भी इलज़ाम तो आखिर मेरे सर ही आया,
मैं तो चुप रहकर भी बदनाम हो गई,
बिना कुछ किए ही गलत हो गई,
पर अब शिकायत भी करुँ तो,
कौन सा मेरी किस्मत बदल जाएगी...!
-
The one who vowed to protect her with all strength, imposed a heart-rending accusation on her today. 💔
-
पत्थरों को शिकायत है कि पानी की मार से टूट रहे है हम,
पानी का गिला ये है कि पत्थर हमें खुल कर बहने नही देते।-
During the interrogation and trials
In the Courts the situation is pitiable
The opponent, his lawyer know
the truth and actually what had happened.
The defendant as well as his lawyer also
know the actual truth
Only one person in the court, The
Honourable Judge is kept in the dark !-
इल्ज़ाम ही देने थे तो ढंग के देते यूं दिल तोड़ने की तोहमत तो न लगाते ,
अरे हम चाय पी कर कुल्हड़ तो तोड़ते नहीं ,तेरा दिल क्या ख़ाक तोड़ेंगे ....-
Hame to yunhi hmare hi dost badnam kiya krte hai
Kabhi Chahe nhi the unhe ,
par chahne ka iljaam diya krte hai-
अगर किसी व्यक्ति को किसी एक से दिक्कत होने लगे वह जायज है,
और जब उसी व्यक्ति को हर इंसान में दिक्कत नजर आने लगे,
तो उसको दूसरों पर इल्जाम लगाने से पहले,
खुद की ओर ध्यान देना चाहिए,
क्योंकि दिक्कत एक से हो सकती है हजारों से नहीं...-
Think twice,before you make an accusation.
You may be unworthy to make it.-
"Before someone lifts a finger at me,
I make sure he washed his hands before"
~ Saurabh Monga-
Accusation and counter
blame, claim and a counter
demand, life moves like that.
Often what is truth & sometimes,
what is not, can never be known....
So why indulge in knowing?
-