अगर फुर्शत् है
तो आओ ज़रा पास बैठो ज़रा
हमारे गम को महसूस करने के
कोशिश करो ज़रा...
अब हर बातें कहा नहीं जाता
कभी कभी अनकही बातों को समझने
की कोशिश करो ज़रा!!-
नजर नीची मगर ऊंची हम अपनी उड़ान रखते हैं,
बाजीगर है हम हथेली पर अपनी जान रखते हैं।।-
हर वो ख़ास पल
मेरे चेहरे पर बड़ी
सी मुस्कान लाएँगे।
जब भी याद करूँगी
तुझे ना जाने कितने
क़िस्से याद आएँगे !
तेरी प्यारी सी सूरत अब
हम कभी नहीं देख पाएँगे
वो पागलों जैसी तेरी
अब कहाँ सुन पाएँगे !
तेरे जैसी दोस्त से हम
कभी नहीं मिल सकेंगे।
साथ में बिताए हर पल
अब आँखों में क़ैद यादें
बनकर ही रह जाएँगे।-
रंग रंग, रंग दे चुनरिया
रंग रंग दे मोहे रसिया
होली के रंग में रंग दे
खुशियों से मेरी बगिया.
-
I Saw Stars In Her Eyes
Which Were Twinkling For Lighting Up My Sky.-
मैं लिखती नहीं,
वो जिंदगी लिखवा देती है...
अपनी यादों की स्याही से,
मेरे एहसासों की कलम चलवा देती है।।-
दूसरा आपके लिए क्या सोचता है
वो माइने नहीं रखता
आप खुद अपने लिये क्या सोचते है
वो ज्यादा माइने रखता है....-
शक रिश्तों को कमजोर बना देता है और,
बिश्वास रिश्तों को मजबूत बना देता है।।-