Thank you for liking my posts.. 😊😊
-
जवाब देना तो
हमें भी आता है,,
लेकिन अफ़सोस....!!
आप
इसके काबिल नहीं…-
जनाजे की बात बिल्कुल सही है
एक ना एक दिन तो मरना ही है
लक्ष्य पूरा कर ले इसी जिंदगी में
ये प्यार मोहब्बत सही नही है ♥️-
लोग भी क्या कमाल करते हैं:-
जिन बच्चों को चलना हमने
सिखाया
आज वो ही अपने बाप
को सिखाने चले हैं।।
👏👏👏👏👏-
ना रख इतना attitude
हमारे सामने लाडली
आज भी दीवानी है वो
तेरी स्कूल की सारी भायली...!!-
Please...🙏🏻🙏🏻🙏🏻
जाना चाहते हो तो बेशक जाओ
लेकिन मतलब के लिए वापस मत आओ।।-
मोहब्बत हो गई थी
दोनों को एक अरसा हो गया ।।
तेरा जो इश्क था दो तरफा
वो एक तरफा हो गया।।-
जीतने का हुनर आता है हमें जनाब क्योंकि एक एक हार से कुछ सीखने का शौक रखते हैं हम
-
नमस्ते🙏🏻
बहनों और भाइयों 👫
बड़े ही कम शब्दों में आपको पढ़ाना चाहती हूं इस साल का लोकप्रिय quote ये -
"तू writer📝 मैं writer 📝
फिर क्या daddy👨🏻 क्या Amma 👩🏻
इक बस तू ही quote 📜लिखने के काबिल
बाकी जहां है nikamma !!!"-