QUOTES ON #AAKVI

#aakvi quotes

Trending | Latest
20 JUL 2019 AT 12:25

Itihaash,
kese banta hai..?

Mai likhu or tum padhon..

-


22 OCT 2019 AT 20:11

यू मांगकर लाइक कमेंट सब्सक्राइब मिला नहीं करते साहब ,

दर्द-ऐ-इश्क की स्याही अल्फाज़ो में डालकर कमाए जाते हैं ।

-


9 DEC 2019 AT 21:37

सवारी करते है ख्वाबों की,
हकीकत से हारे हुए लोग।

-


20 OCT 2019 AT 15:13

खुद से खूबसूरत कुछ और नहीं देखा मैंने,
            जब से खुद को तेरी आंखों में देखा मैंने।

-


27 OCT 2019 AT 21:59

तू फूलजड़ी दिवाली की प्रिय ,
मैं कोई मासूम फूटपाथ का हो जैसे ।

-


6 NOV 2019 AT 13:30

खैरियत पूछी नहीं और हाल अपना बता दिया,
मामूली था मैं मुझे और मामूली बना दिया।

खाली दिनों की मोहब्बत को यु हल्का बना दिया
मुक़र्रर ऐ मुलाकात को बस ख्याल बना दिया।

-


11 NOV 2019 AT 9:49

और भगवान इंसान का मोहताज हो गया,
पहले अवतार लेकर बसा करते थे अब केस लड़ कर।

-


22 OCT 2019 AT 17:56

मशगुल हूं मैं खुद की ही तन्हाई में ,
तुझे खोने का डर मुझे सताता कहां है ।

मैंने बंद आंखों के ही ख्वाब देखे हैं ,
सिर्फ हकीकत का मुझे अंदाजा कहां है ।

-


2 NOV 2019 AT 1:40

इश्क ने तेरे निकम्मा बना दिया ,
वरना शख्स तो मैं कमाल का था।

-


17 SEP 2019 AT 14:46

कुछ सुनो..शायद ये सफ़र का अंत नहीं,
यकीं मानो..पर बस वक्त मुलाकातों का नहीं।

माफ करना..मिलेंगे फिर से कस़म ये अल्फाजों की रही,
सब्र रखना..होगी पूरी मुलाकात,नज्म,गुफ्तगू जो अधूरी रही।

Thanks yq & dear friends for your precious
love..🙏🙏🙏🌹🌹

Byee😈😈😈

-