सबको आज़माकर देख लिया बालाजी,
सिर्फ आप पर भरोसा हैं..✍️❤️-
'हे बालाजी महाराज'🙏,
तुम्हें ही गुनगुनाता रहता हूँ,
अपने मनपसंद गाने की तरह....✍️-
,
कहीं इतने आगे ना निकल जाना.!!
अपनों को छोड़कर,
ऐसे शख़्स से ना मिल जाना,
जो तुम्हें अपनों से दूर कर दे..✍️-
मुझ से,
एक दिन ऐसा हुआ करता था!!
तुम्हारी सुबह भी
मेरे चहरे को देखकर हुआ करती थी..✍️-
कमी तो कुछ नही, अक्सर
लोग कमियां निकाल ही देते हैं!!
कितना ही करो उनके लिए,
फिर भी नुक़्स निकाल ही देते हैं..✍️-
तुम्हारी बनाई इस दुनियां में,
तुमसा ना मिला!
"बालाजी"..✍️-
मेरे लिए '01/01/2022' को सिर्फ और सिर्फ कैलेंडर बदल रहा हैं, साल नहीं..!!
हमारे हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानी गुड़ी पड़वा को ही मनाया जाता हैं..!!
तो आप सभी से करबद्ध निवेदन हैं,
की मुझें नववर्ष "2022" की बधाई देकर,
अपनी संकीर्ण मानसिकता और अपनी मूर्खता का परिचय न दें..✍️-
"बालाजी"
यूँ ही आपको धड़कन नहीं कहता हूँ,
मेरी साँसे चलती हैं..!!
आपके नाम से...✍️-
anonymous Writer.
I express Others Pain, feeling & Emotions through My Word (-मेरे_अनकहे_शब्द_💔)
& I Earn Popularity because of YQ..✍️-
किसी ओर की तारीफ़ ही क्यों करू,
जब मेरी मोहब्बत ❤️ "बालाजी" आप ही हैं..✍️
🙏-