चाहने की वजह कुछ भी नहीं ,
बस इश्क की
फितरत ही है,,, " बे-वजह " होना… . !!-
Na जताने की भी वजह kux खास hai,
ये मत समझ लेना कि मोहब्बत छोड़ दी है हमने...।-
मोहब्बत ने कहा एक दिन मुझसे,
एक काम करती हूं !
बहुत नाम है लोगों में तुम्हारा,
इसे बदनाम करती हूं !!-
हम भी मोहब्बत करते हैं पर बोलते_नही क्योकि रिश्ते_निभाते है , तौलते_नही..
-
हम 😍 भी मोहब्बत ❤ करते 👩 हैं
पर बोलते_नही...
क्योकि रिश्ते_निभाते 💑 है ,
😊 तौलते_नही...!-
चाहत में क्या रखा है जनाब,
दिल तो किसी को भी चाह ले
पर मसला तो मोहब्बत का है,
जो कमबख्त एक से ही होती हैं!!-
दिल से चाहो तो सज़ा देते हैं लोग,
सच्चे जज्बात भी ठुकरा देते हैं लोग,
क्या देखेंगे दो इंसानों का मिलन,
साथ बैठे दो परिंदों को भी उड़ा देते हैं लोग...-
सूरज की किरणों सी सच्चा है मोहब्बत ।
ख़ुद से ना हो तो क्या कच्चा है मोहब्बत।।-
Kaash lafz asliyat mei itne sacche lagte,
Duniya k dastoor h,
Sacchi Ashiqui muqammal nahi Hoti,
Aur bewafayi sacche Ashiq se hi ishq ladati h-