QUOTES ON #_तुम

#_तुम quotes

Trending | Latest
5 MAY 2023 AT 3:48

तुम,
इस समय मेरे पास नहीं
सिर्फ पास है वो समय
जब तुम मेरे पास थे।

-


3 MAY 2020 AT 15:00

हमारे बीच कुछ भी नहीं ,
बस एक "सुकून" का रिश्ता रह गया है,
जो मुझे तेरे एहसास का होना बता देता है

-


27 JUL 2020 AT 12:50

#_तुम सिखाओ अपने दोस्तों को हथियार चलाना हमारे #_Dost तो पहले से ही बारूद है
#_JAY_PUBG

-


5 JUN 2020 AT 15:48

#_ख़ामोशी 🤫 मेरा 👤 मिज़ाज भी ❤ तो हो ☝ #सकता_है 🤷‍♂️
#_तुम ने 👥 क्यूँ समझ 🤔 लिया मेरा 😎 #ग़ुरूर_इसे 😔

-


18 JUN 2020 AT 21:58


एक अरसे बाद आज उससे,
मुलाकात का मौका मिला ....!!
चलो....उसे देख कर सुकून तो मिला,
उसने हस्ना भी सीख लिया मेरे बिना......

-


14 APR 2020 AT 18:27

तुम, अगर जानना ही चाहते हो
कि मेरे दिल में कौन है।
तो फिर एक दफा और पढ़ लो।।

-


26 MAR 2023 AT 10:47

ख्वाबों में एक शहर है ,
पर आबाद नहीं है तुम याद हो हमें,
तुम्हे हम याद नहीं है..!

-


23 MAR 2023 AT 21:19

تم ادھر تھے
तुम तो थे ना

-


16 JUL 2021 AT 21:49

#_दिल को क्या हो गया ख़ुदा जाने,
*_क्यों है ऐसा उदास क्या जाने...

#_कह दिया मैंने राज़ेदिल अपना,
*_इसको तुम जानो या ख़ुदा जाने...

#_जानते जानते ही जानोगी,
*_मुझ में क्या है अभी तू क्या जानेगी...

#_क्या हम उस बदग़ुमां से बात करते हैं,
*_जो सताइश को भी गिला जाने...

#_तुम न पाओगे सादादिल मुझ सा,
*_जो तग़ाफ़ुल को भी हया जाने।।

-