जिंदगी छोटी नहीं होती
लोग जीना ही देर से
शुरू करते है,
जब तक रास्ते समझ आते है
तब तक लौटने का वक़्त हो जाता हैं।-
अजीब सी पहेलियाँ हैं
मेरे हाथों की लकीरों में,
लिखा तो है सफ़र
मगर मंज़िल का निशान नहीं।-
रहने दे मुझे यूँ उलझा हुआ-सा
तुझमे,
सुना है सुलझ जाने से धागे
अलग-अलग हो जाते हैं...-
ऐ मौत कितनी वफा है तुझमें,
मैं आज आजमाना चाहता हूँ!
जिंदगी ने बहुत रुलाया है मुझे,
तेरा साथ मिले तो मैं
जिंदगी को रुलाना चाहता हूँ।-
एक खूबसूरत इत्तेफाक ऐसा जो दिल कहे बार-बार हो,
हालांकि वह नहीं था मेरे साथ
पर मैं कौन सी मैं थी ।।-
खुदा ने जब इश्क बनाया होगा...
तो खुद आज़माया होगा...
हमारी तो औकात ही क्या है..
इस इश्क ने खुदा को भी रुलाया होगा!!-
"जिंदगी तो हमारी भी शानदार थी,
मगर मोहब्बत ने बीच मे शरारत कर दी!!"-
उड़ने में बुराई नहीं है,
आप भी उड़े,
लेकिन उतना ही जहाँ से,
ज़मीन साफ़ दिखाई देती हो।-
Her heart is a diary
Full of his memories
She can't erase...
And re-reading them everyday
She deepens the wounds of his absence...-