Come on my child
it's your world...👇-
They are still waiting
That river,
Those mountains,
Those trees,
Those birds,
Even that window,
For that child
That when he come
And stare
Them,
From the same window,
And they will
Pleased to see
his innocence again...-
शायद इंसानो से डर गया वो
तभी तो खिड़की,पंछी और प्रकृति के करीब गया वो!-
अक़्सर खिड़की पर आकर बैठ जाती है
वो चिड़िया अपने संगीत से मुझे अवगत कराने!-
बदल गई है खिड़कियाँ
पहले जो नदी,पहाड़,पेड़
और हरियाली दिखाती थी
अब सूरज की रोशनी को
तरस गई है वो खिड़कियाँ
सचमुच बदल गई है खिड़कियाँ।-
has always in my memories
Which opens the Window of my childhood
and takes me there
Ever Forever!-
अक़्सर खिड़की पर बैठकर मैं
जब कभी तुम्हें पढता हूँ
देखता हूँ सोचता हूँ
तो याद आती है तुम्हारी बातें
तुम्हारी मुस्कुराहटें
तुम्हारे संग बिताये हुए वो लम्हे
और वो किस्से कहानियां...
पर जब मैं खो जाता हूँ उन लम्हों में
तो फिर मुझे याद आता है
ऐसे ही किन्हीं खोये हुए लम्हों में
मैने तुम्हे लिखा था...-