Happiness is,
A deep conversation between two writers... Who have different point of view about life.-
और जिस ख़ुशी के लिए मैं तरसता रहता हूं,
वो तेरी आवाज़ सुनकर, मेरे होंठों पर मुस्कान बन कर बिखर जाती है।-
आंखें जो खुली, बहुत खूबसूरत नज़ारा देखा...
एक शख़्स मैंने, अपनी जान से भी प्यारा देखा...-
मैंने भी अपना वजूद खो दिया है शायद,
समंदर में मिलने के बाद, दरिया कहां दरिया रहता है...-
फ़िक्र ना कर, मैं अब तुझे और ना सताऊंगा...
धीरे धीरे मैं तुझसे दूर, बहुत दूर चला जाऊंगा...-
अजीब से दोराहे पर ले आई थी ज़िन्दगी,
एक मां दरवाज़े पर खड़ी रोक रही थी,
तो दूसरी दूर खड़ी पुकार रही थी...
बड़ी उलझन थी मन में...
एक तरफ फ़र्ज़ था,
तो दूसरी तरफ ज़िम्मेदारियां...
एक पल को ठहरा फिर बढ़ा इस तरह,
के पलट कर फिर ना देखा मैंने...
आज फिर एक बार...
मैं एक मां के खातिर दूसरी का दिल तोड़ आया...
मैं अपना घर - परिवार बहुत पीछे छोड़ आया...-
I've started writing for you...
But I won't write again after today (If I'll write in any case... That'd be like my personal secret diary...)
I'll try to give up on Three of your favorite things... And the things I wanted to do (Some of them are in caption...and rest... You know me better...)
And I guess... It'll the the best last gift to you, from my side...
I hope... I'll keep my words...-
ना खुल के हंसने दिया, ना ही जी भर के रो पाया...
ना जाने किस मुक़ाम पर, ये इश्क़ मुझे ले आया...-
ठहरना चाह कर भी ठहर नहीं पाता,
वक़्त को भी वक़्त की कमी, खलती ज़रूर होगी।-
Life is a game.
Whenever you level up, the difficulties, the challenges also increase and it makes life/game less boring and interesting.
Just like in a game, we don't give up and try again and again to win,
we must not give up in life too, no matter how worse the situation is.
Remember that, the rewards of a game depend on the number of levels you've cleared.
Same happens in life.
So don't lose hope, just keep on pushing yourself and one day you'll win definitely.
-