कच्चे घर में जो सकून...
जन्नत का एहसास दिलाता है,
पक्के घर में तो वो...
खुद को भी खोज नही पाता है।-
13 MAR 2018 AT 20:18
3 AUG 2020 AT 7:22
"ये सोचिये की क्या, आप उसे निभा पाएंगे"
"सिर्फ निभाइये सोचिये मत "-
3 APR 2019 AT 22:07
8 OCT 2019 AT 0:25
जलते हुए रावण में
कब तक यूँ अपना किरदार देखते रहोगे,
रावण तो जल कर खाक हो जाएगा,
खुद को कब तक यूँ कोसते रहोगे?
#UnsaidStoryOfOne-
5 JUN 2019 AT 12:35
सुनो,
नमाज में और मन्त्रों में भेद भाव नहीं करते हैं,
अरदास और दुआ दोनों को ही इबादत समझते हैं,
मैं तिलक लगाकर आऊँगा तुम्हारे घर इफ्तारी करने,
मैं सलाम करूँगा - तुम नमस्ते बोल देना।
#EidMubarak
#UnsaidStoryOfOne-
12 MAY 2019 AT 15:32
14 MAR 2019 AT 7:38
छोड़ो लाल पगड़ी और काले बुरखे की बातें,
छोड़ ये जात और मजहब की बातें,
तुम मुझे गुलाल लगा लेना
और मैं, तुम्हें सही सलामत घर छोड़ आऊंगा।
#UnsaidStoryOfOne
-
4 MAR 2019 AT 17:09
23 MAY 2019 AT 13:35