QUOTES ON #THEAPC_QUOTS

#theapc_quots quotes

Trending | Latest
16 MAR 2019 AT 14:27

है प्यार भी इक दुनिया मगर प्यारे
प्यार ही सारी दुनिया तो नहीं है
और भी काम है जमाने में जरूरी कई
एक ही शख्स सारी दुनिया तो नहीं है

-


7 JUN 2020 AT 22:51

इक उम्र लग गयी थी कमाने में तुम्हें
इतनी आसानी नहीं थी पाने में तुम्हें

हम बचाते ही छुपाते ही सजाते ही रहे
मगर फिर खर्च कर बैठे अनजाने में तुम्हें

-


3 JAN 2019 AT 23:59

तुम्हारी "ना" को "ना" समझ कर
जो मैं "ना" आता जानां

तो जाने कितने रोज तुम इसी बात
पे मुझसे झगड़ा करती

-


29 MAR 2021 AT 10:15

-


11 MAY 2020 AT 1:11

-


28 NOV 2018 AT 0:24

मुझे खबर थी फिर भी मैं खबरदार न हुआ
कीमत मिल रही थी मगर मैं बाजार न हुआ

तूने कहा था कभी मिलेगी मुझसे फुर्सत में
मेरे लिए तेरे कलेंडर में कभी इतवार न हुआ

-


12 MAY 2019 AT 22:35

अपन उंगली दिखाने वालों में से नहीं
उंगली करने वालों में से है 🤣😂
#voted

-


20 NOV 2018 AT 23:47

या तो 'दिलजला' हो या 'दिल लगा' हो
अब भावशून्य होकर कोई क्या लिखे

-


12 AUG 2021 AT 12:03

तेरा जाना मेरा नुकसान नहीं
मुझ पर एहसान था जानां 😇

-


22 JUL 2018 AT 21:31

तेरे भावों पर लिखना और बात है
तेरे अभाव में लिखना और बात है

-