NoName   (Xyz)
298 Followers · 18 Following

We all are strangers until we Talk right?

#Theapc_quots
Joined 26 November 2017


We all are strangers until we Talk right?

#Theapc_quots
Joined 26 November 2017
4 APR AT 23:08

क्या आपको भी कुछ छूने पर करंट
जैसा बिजली का झटका लग रहा है?


जानिए कारण और इसका साॅल्युशन

-


9 MAR 2022 AT 23:04

-


9 MAR 2022 AT 23:02

ना जी रहे हैं ना मर रहें हैं
इक ऐसे दौर से गुजर रहें हैं
किस तरफ से समेटें खुद को
हर इक तरफ से बिखर रहें हैं

-


9 MAR 2022 AT 23:00

जिंदगी किस तरह कट रही है
खुशियाँ दिनों दिन घट रही है
मेरे हिस्से में भी मैं नहीं आया
किस तरह आखिर ये बंट रही है

-


4 MAR 2022 AT 13:46

Love is an illusion of emotions

-


24 JAN 2019 AT 1:05

क्या लिखूं क्या छोड़ दूं मैं तुम बताओ
आॅनलाईन आना छोड़ दूं क्या तुम बताओ

ये जो हरदम टोकते रहते हो मुझको
बात करना छोड़ दूं क्या तुम बताओ

ये जो बात होती है हमारी रात रात भर
पढ़ना लिखना छोड़ दूं क्या तुम बताओ

है जो अपने दरम्यान उसे क्या कहोगे
क्या मैं समझूं क्या नहीं क्या तुम बताओ

मैं तो कहती हूँ कि तुमसे है मोहब्बत
दिल को अपने तोड़ दूं क्या तुम बताओ

तुम ही मेरी जां हो जानां जान लो तुम
छोड़ कर जाओगे अब क्या तुम बताओ

इससे पहले तुम भी मुझको छोड़ दो
मैं ही तुमको छोड़ दूं क्या तुम बताओ

-


22 MAY 2018 AT 22:49

मैं अच्छा भला था मुझे ख़राब किसने किया
फलों के रस को सड़ा कर शराब किसने किया

वो जो पूछते हैं हर दफ़ा नफ़े नुकसान का
उन्हें बताओ इश्क़ में हिसाब किसने किया

-


30 JAN 2018 AT 21:48

तुझे छोड़ कर जाएं भी तो किधर जाएं

जो तुझे देख ले वो बहक के मर जाए
और जो न देखे वो तड़प के मर जाए

-


15 DEC 2017 AT 1:04

"तुम्हें" लिखना चाहता हूं लेकिन
लोग तुम्हें पढे़ ये नहीं चाहता

-


30 NOV 2017 AT 20:51

प्रेम और आकर्षण के बीच में कहीं फंसना कुछ कुछ फ्रेंडज़ोन में फंसे होने जैसा है

-


Fetching NoName Quotes