क्या आपको भी कुछ छूने पर करंट
जैसा बिजली का झटका लग रहा है?
जानिए कारण और इसका साॅल्युशन
-
ना जी रहे हैं ना मर रहें हैं
इक ऐसे दौर से गुजर रहें हैं
किस तरफ से समेटें खुद को
हर इक तरफ से बिखर रहें हैं-
जिंदगी किस तरह कट रही है
खुशियाँ दिनों दिन घट रही है
मेरे हिस्से में भी मैं नहीं आया
किस तरह आखिर ये बंट रही है-
क्या लिखूं क्या छोड़ दूं मैं तुम बताओ
आॅनलाईन आना छोड़ दूं क्या तुम बताओ
ये जो हरदम टोकते रहते हो मुझको
बात करना छोड़ दूं क्या तुम बताओ
ये जो बात होती है हमारी रात रात भर
पढ़ना लिखना छोड़ दूं क्या तुम बताओ
है जो अपने दरम्यान उसे क्या कहोगे
क्या मैं समझूं क्या नहीं क्या तुम बताओ
मैं तो कहती हूँ कि तुमसे है मोहब्बत
दिल को अपने तोड़ दूं क्या तुम बताओ
तुम ही मेरी जां हो जानां जान लो तुम
छोड़ कर जाओगे अब क्या तुम बताओ
इससे पहले तुम भी मुझको छोड़ दो
मैं ही तुमको छोड़ दूं क्या तुम बताओ-
मैं अच्छा भला था मुझे ख़राब किसने किया
फलों के रस को सड़ा कर शराब किसने किया
वो जो पूछते हैं हर दफ़ा नफ़े नुकसान का
उन्हें बताओ इश्क़ में हिसाब किसने किया-
तुझे छोड़ कर जाएं भी तो किधर जाएं
जो तुझे देख ले वो बहक के मर जाए
और जो न देखे वो तड़प के मर जाए
-
प्रेम और आकर्षण के बीच में कहीं फंसना कुछ कुछ फ्रेंडज़ोन में फंसे होने जैसा है
-