QUOTES ON #SAVE_NATURE

#save_nature quotes

Trending | Latest
17 AUG 2021 AT 15:13

ऐ इंसानों सुनो
यदि तुम प्रकृति मां को ऐसे ही रुलाओगे
जंगलों को काटोगे
और जानवरों को सताओगे


तो कोरोना कुछ भी नहीं है
अभी इससे भयंकर सजा तुम पाओगे ।

-


6 SEP 2021 AT 20:25

इस सूखी-सूखी वसुधा पर , ओ मेघ-मधुर बारिस कर दे
ओ शीतल-सलिल पवन तू सुन ,
वो जो किसान है तड़प रहा , उसके जीवन में खुशहाली भर दे

सूखे से इन खेतों में , ओ प्रकृति तू मरहम भर दे
अपनी शीतल छाया दे कर , फिर से उनको जीवन दे दे

इस बंजर-बंजर वसुधा पर , ओ मेघ गरज बारिश कर दे
चारों तरफ़ है सूखा पड़ा , अब बस तू हरियाली कर दे

वो जो किसान है टूट रहा , अपने सर को वो कूट रहा
उम्मीद लगाए आसमान को , कब से एक टक घूर रहा

है कर्ज चढ़ा उसके सर पर , उस फसल के बीजों को लेकर
उसने अपना खाना देकर
इस सूखी सी वसुधा पर मेहनत कर अपनी उम्मीद का बीज रखा

उसकी उम्मीदों को पूरा कर दे , ओ प्रकृति मां अब बारिश कर दे
उस किसान के मुख मंडल पर जो चिंताओं की रेखा है
आंखों में जो गहराई है चेहरे में जो सच्चाई है

उसने अपनी धरती मां से उम्मीद की आस लगाई है
सूखे पड़े बंजर मन में खुशियों की बारिश कर दे
ओ मेघ गरज बारिश कर दे ।।— % &

-


5 JUN 2020 AT 13:23

अनेको बार हुआ है जुल्म़
यह कोई पहली बार नहीं
अपने लालच में उजाड़े जंगल
छोड़ते उनका घर बार नहीं
कभी जहर कभी करंट तो कभी
विस्फोटकों से मारते बेजुबानों को
जिसके कभी ख़्वाब देखे थे हमने
यह वो इंसानियत वाला संसार नहीं

-


27 MAR 2022 AT 23:31


Protcet our feathered friends ! Save Birds 🕊️









कृपया नीचे देखें
👇👇

-


23 FEB 2022 AT 23:52

जैसे जैसे मानव ने अपना विकास किया ,
वैसे वैसे उसने प्रकृति का विनाश कर दिया ।— % &

-


6 FEB 2022 AT 15:42

चेहरा बदल जायेगा
ये नाम गुम हो जायेगा
मेरी आवाज ही पहचान है ।।— % &

-


4 FEB 2022 AT 0:27

Always trust God in every situation . If today is dark then tomorrow light will come don't be afaird & remember the gloomy time will be over soon good time will usher itself in so spend your days in hopes of those times .
Even after all the doors are closed , the door of God always remains open .— % &

-


26 MAR 2022 AT 12:44

Save Birds

-


7 FEB 2022 AT 22:33

लोगों से कह दो ,
गुलाब महफूज़ है कांटों में
कांटों भरी डाल से अलग करेंगे न ,
तो पंखुड़ियां बिखर जाती है ।
( Mr. & Mrs. Surya ji )— % &

-


25 MAR 2022 AT 23:23

प्यासे पछियों को पानी पिलाएं ,,
आओ इस आदत को अपना संस्कार बनाएं ।
Save_birds

-