QUOTES ON #SAPNARAJPUT

#sapnarajput quotes

Trending | Latest
25 FEB 2021 AT 20:03

25/02/2021

-


15 SEP 2019 AT 17:17

"ऐ खुदा!अगर तूने बेटियों को बनाया है,
तो उनकी रक्षा करने की जिम्मेदारी भी उठा!!
दरिंदों ने इतनी दरिंदगीं मचा रखी है,
कि बेटी के जन्म से,डरती है हर एक माँ!!"

लोग अक्सर,
इस तरह की कहावतें सुनाते हैं......
"कि उनके घर बेटी पैदा होती है,
जिनके कर्म अच्छे होते हैं।"

"फिर वो ही लोग,
उस नन्हीं सी जान के लिए,
क्यों नरभक्षी बन जाते हैं?????"

"वैसे तो नवरात्रों में,
देवी रूप में बेटी की पूजा होती है।।
लेकिन कुछ जंगली भेड़ियों की नज़र ,
उस देवी पर भी होती है!!'

"गलत हुआ जिसकी बेटी के साथ,
बस दुःख तो वो परिवार ही जाने!!
वरना लोग तो सामने से सहानुभूति देते हैं,
और पीछे से उस लड़की में ही कमी निकालें!!'

"कहते हैं ऐसा होने का कारण,
पहनावा इसका गलत था!!
अब मुझे बताओ दुनियावालों ,
कि उस आठ महीने की बच्ची का,
क्या दोष था????????"

-


7 DEC 2020 AT 19:28

"जायज़ था माँ का यूँ घर से निकलते वक्त,
मुझसे कहना कि बेटा आराम से जाना!!"

-


12 DEC 2020 AT 13:10

"आज फिर से एक मासूम,ज़िंदगी से जंग हार गई,
दहेज के लोभियों पर,अपनी कीमती साँसें वार गई!!"

-


6 SEP 2020 AT 13:07

"अच्छा सुनो!!"
🌸______🌸_____🌸_____🌸______🌸
"छोड़कर अपना सबकुछ,आपके पास आऊँगी,
आप मुझे अपनेपन का,अहसास दिलाओगे न!!"

"गर मैं रूठ जाऊँ आपसे,तो आप मुझे मनाओगे न,
पूरे हक से आकर मुझे,प्यार से गले लगाओगे न!!"

"गलती तो यार सबसे होती है,अगर कभी,
मुझसे हो गई तो, आराम से समझाओगे न!!"

"आपकी रज़ा में ही मेरी रज़ा है, पर क्या,
कभी-कभी मेरी बातों को भी,अपनाओगे न!!"
-Sapna Rajput
🌸______🌸_____🌸_____🌸______🌸




-


29 DEC 2020 AT 0:29

आज चाँद से थोड़ी चाँदनी और,
सूरज से रोशनी उधार माँग ली है मैंने!!

आज आपके जन्मदिन के अवसर पर पूरे,
रात-दिन की party arrange करी है मैंने!!

Dark forest केक लेकर आई हूँ cut,
आप करोगे और उसे खाने की सोच ली है मैंने!!

खूब नाचना,मौज-मस्ती करनी है आज के दिन,
यार dj वाले की पूरी payment कर दी है मैंने!!

थोड़ी-सी whisky आपके लिए और बाकी,
शरीफ दोस्तों के लिए पेप्सी ऑर्डर कर दी है मैंने!!

-


2 FEB 2021 AT 15:07

हाँ.. मैं खुश हूँ...
उसे अपनी ज़िंदगी में पाकर...
कोई नही है.. 'वो' मेरी...
और ना ही..
'मैं' उसकी कुछ लगती हूँ...
हाँ.. मगर अब 'रिश्ता' जुड़ गया है...
वो मुझे.. 'आई' कहती है...
और मैं उसे अपनी 'बेटी' (Princess)
लो.. बन गया ना रिश्ता..??
'माँ' और 'बेटी' का..!!
हैं कोई..? जो इसे तोड़ पाए..?
बिलकुल भी नहीं..!!
ये रिश्ता इतना नाजुक नहीं है...
जो कोई भी तोड़ सके...
अब मुझे...
इस 'रिश्ते' को निभाना है...
अपनी बेटी को...
उसकी 'आई' होने का...
एहसास दिलाना है..!!

-


27 JAN 2021 AT 19:44

कोई सालों से बेखबर है... मेरी खामोशी से..!!
और किसी को मेरे अल्फाज़ों से इश्क़ हो गया..!!

-


24 APR 2021 AT 13:46

“सोलह
श्रृंगार
सिर्फ़
“तेरे"
नाम
के!!"

_Yusu❤️

-


4 FEB 2021 AT 15:54

कल्पनाओं में ही तो जीना है मुझे तुम्हे..!!
आखिर 'तुम' मुझसे इतनी दुर जो हो..!!

-