a pile of hope.
Life being arduous
uphill walk,
Mountains give us
the guts to cope.-
I am eternal.
I will leave one day,
but stories are here to stay.-
उलझी उलझनों से सुलझने की उम्मीद है,
इस बार भी मेघ से बरसने की उम्मीद है।
जनमों से समुन्दर प्यासा है नदी के बिना,
इस बार भी नदी से मिलने की उम्मीद है।-
बहुत दिन हो गए मेरे चाँद को मुस्कुराए हुए,
अरसा हुआ मेरा तेरी गली में आए-जाए हुए।
मेरे चाँद पर दुनियाभर की पहरेदारी रहती है,
अरसा हुआ बादल का पर्दा बनकर छाए हुए।-
ज़िन्दगी तुझ से मिल कर लगता है मैं परिंदा हूँ,
जमकर जी लेने का ईरादा किया और ज़िन्दा हूँ।
किसी ने आसमान ऊँचे किए किसी ने पर काटे,
क्षत-विक्षत तन-मन से उड़ रहा हूँ और ज़िन्दा हूँ।-
माना कि मेरे चाँद से ख़ूबसूरत कोई और चाँद भी होगा,
मगर मेरे चाँद के जैसी गुनगुनी रोशनी कहाँ से लाएगा?-
ज़िन्दगी तुम कोई किताब क्यूँ नहीं हो
मैं तुम्हारे इम्तेहानों में भी अव्वल आना चाहता हूँ-
इक छोटा सा कमरा है हमारा
चन्द ख़्वाबों और
ढेरों सच के आइने हैं इसमें
ईंट की चारों ओर से बन्द दीवारों पे
अधकही कहानियाँ टाँग रखी हैं
कुछ खोए कल की यादें
रखीं हैं इत्रदान के बग़ल में
ख़्वाहिशें छत से झूलतीं हैं
सितारों के साथ
कुछ टूटे भ्रम रखे हैं
कबाड़ख़ाने की नुमाइश में
टाँकें है कुछ अल्फ़ाज़
नीली स्याही से
काग़ज़ की डायरी पे
गयी रात वो भी मिलने आए थे
अपनी सुरमयी ख़ुशबू
मेरे सिरहाने रखकर भूल गए हैं शायद-