जिसके साथ सुकून बहुत मिलता हो,
उसके साथ वक्त बहुत कम मिलता है।
जिसके साथ वक्त बहुत मिलता हो,
उसके साथ दिल बहुत कम मिलता है।
जिसके साथ दिल बहुत मिलता हो,
वो शख़्स बड़ी मुश्किल से मिलता है।-
ज़िन्दगी करवटें ले रही है मुसलसल घड़ी-दर-घड़ी,
और शब-ए-अलम है कि -
हमें ना सुकून की नींद आने देती है,
ना रेहलत के आगोश में समाने देती है।-
When your peace of mind begins to steal,
Then make with your heart, a fair deal.
Tell your heart that you're no more going to feel,
As it's the only way for your mind and soul to heal.
-
जहाँ से फ़र्ज़ और ज़िम्मेदारियों ने सांस लेनी शुरू की,
बस वहीं पर हसरतों और ख़्वाहिशों ने दम तोड़ दिया।-
फर्श पर बिखरी धूल में, गर्म चाय की प्याली में,
टूटे हुए फूलदान में, दीवारों के उतरे पलस्तर में,
कमरे की टाइलों में, बदरंग हो चुके कागज़ों में,
कई चेहरे बनते बिगड़ते देखे हैं मैंने।
पर वो एक चेहरा . . . .
मुझे आज तक कहीं भी नज़र नहीं आया,
जिसे बंद आँखों से मैनें अक्सर देखा है।-
इत्तिफाकन तुम मिल गये हमसे,
कुछ इस तरह से तबाही ने ज़िदगी में दस्तक दी।
इत्तिफाकन हमें तुम से मोहब्बत हुई।
कुछ इस तरह से तबाही ने ज़िदगी में शिरकत की।
शिद्दत के साथ हम ने तुमसे रूह तक मोहब्बत की,
और कुछ इस तरह से हमारी ज़िंदगी बर्बाद हुई।
-
महफिल में तेरी आ तो गये हैं तेरे ना बुलाने पर भी,
सोचते हैं, रूकेंगे या रोके जाएंगे।
खुद ही बा-इज्ज़त लौट आएंगे,
या बेइज्ज़त कर निकाले जाएंगे।
-
बांध ले कोई हमें फिर से कैद करने को,
अब हम ऐसे भी अहल-ए-ज़र्फ़ नहीं।
ताज रख कर सिर पे हमारे कोई पैरों में बेड़ियां डाल दे,
और हम कुबूल कर लें ऐसी हुकूमत,
अब हम ऐसे भी खुदगर्ज़ नहीं।
खूब साथ दिया दुनिया ने हमें मगरूर कह सरे-आम मशहूर करने में,
हमारी खुद्दारी को हमारा गुरूर करने में।
शुक्रिया ए दुनिया वालो..!!
तुम्हारे रशक की बदौलत हमने ये नायाब शोहरत कमाई है,
तुम्हें क्या इल्म..कि कितनी जद्दोजहद के बाद हमने ये रिहाई पाई है।-
Accepting to be a fool is the way to overcome the fear of rejection from others.
-
भूल गया वो शख्स हमें एक पल में,
जिसे जानने में हमें एक ज़माना लगा।
यूं तो आते-जाते रहते हैं लोग अक्सर ज़िंदगी में,
मगर उसका आ कर यूं चले जाना, बड़ा बेमाना लगा।-