QUOTES ON #RAJIV

#rajiv quotes

Trending | Latest
15 AUG 2019 AT 17:26

आज मैं अपनी धून मे लहर रहा हूँ,
खुद की भूमि पर फहर रहा हूँ,
इस धरती के गौरव की बात है,
मेरे अंदर भी आज वीरो सा अभिमान है,
खून से सींच मुझे उन्होंने दिया ये स्थान है,
तभी तो आज सबसे ये पैगाम है,
भेद-भाव से परे इस भूमि का हर इंसान है...

-


31 OCT 2020 AT 20:54

ख्वाहिशों का बोझ इतना बड़ा
होता है इंसान उसी का बोझ
लिए वहीं खड़ा होता है,
और ये उम्र है जो अपनी तेज
रफ्तार से अपना सफर
करने पे अड़ा होता है...
ख्वाहिशों का बोझ...........
- राजीव

-


2 NOV 2020 AT 14:36

भरोसा और दिल दोनों टूटने
वाली चीज है ,इसीलिए जिसको
भी दो सोच समझ के दो , हर
किसी को संभालने नहीं आता।
- राजीव
#handle with care

-


31 OCT 2020 AT 18:43

क्यूं आप मेरे दिल में हो ,
और दिल से दूर भी।
आपको प्यार करना भी है ,
और ना करने को मजबूर भी
ये क्यूं में आज तक समझ नहीं
पाया तुम पास हो तुम मेरे
और क्यूं दूर भी.......
क्यूं आप मेरे दिल में हो ,
और दिल से दूर भी.....
- राजीव

-


3 NOV 2020 AT 17:36

शाम और बनारस का घाट की बहुत याद आती है
तुम्हे मालूम भी है तुम कितना याद आते हो।
अब तो आ जाओ सब गीला सिकवा छोड़ के
की अब तेरी बेचैनी बहुत ज्यादा सताती है।
तुम दूर हो मुझसे इतना कि मन मायूस होता है।
तुमको भी क्या कुछ भी नहीं अफसोस होता है
तूने वादा किया था निभाएंगे साथ हरपाल जीवन में
फिर तूने क्यूं तोड़ दिया रिश्ता ये अपना प्यारा पल भर में
आज फिर शाम और बनारस मुझे तेरी याद दिला रही है ...
- राजीव

-


31 OCT 2020 AT 17:22

जब रात होती थी , सितारे निकल जाते थे।
वो सबसे छुप छुपा के मुझसे मिलने आते थे।

दुनियां में इतने गम है फिर भी जब वो आते थे
भुला दे गम सारे दुनियां का वो जब मुस्कुराते थे
ओढ़ चुनरी मोहब्बत का जब वो मेरे छत पे आते थे
भूल जाता था दुनिया का ग़म चुनरी
वो इस कदर मेरे चेहरे पे गिरते थे
वो इस कदर दामन प्यार से भर वो जाते थे ,
की में क्या पूरी कायनात भुला दे
वो इस कदर गुदगुदाते थे।
जब रात होती थी ,
सितारे निकल जाते थे।
वो सबसे छुप छुपा के
मुझसे मिलने आते थे..
- राजीव

-


31 OCT 2020 AT 22:12

जिंदगी को अगर
है खूबसूरत बनाना
तो एक बात याद
रखना भी जरूरी है।
अगर जिंदगी है तो कुछ
अच्छा काम करना भी जरूरी है
जिंदगी में है अगर निखरना
तो बिखरना भी जरूरी है.....
- राजीव

-


3 NOV 2020 AT 13:15

वक़्त जो सबक सीखा सकता है।
उसे जीवन भर नहीं कोई मिटा सकता है...
- राजीव

-


3 NOV 2020 AT 3:08

ए वक़्त इतना ना इतराओ
तुम अपनी बुलंदियों को पाकर
तेरे जैसा ही कल मेरा वक़्त
भी आने वाले है..........
- राजीव

-


1 NOV 2020 AT 15:36

गर मुमकिन हो तो मेरे टूटे हुए
दिल को जोड़ देना ए खुदा।
वरना महबूब ने जिस हाल में छोड़ा मुझे,
तुम उसी हाल में छोड़ देना ए खुदा।
गर मुमकिन हो तो मेरे टूटे हुए .........
- राजीव

-