Rajiv Ranjan   (राजीव)
304 Followers · 301 Following

PRODUCTION DESIGNER [BOLLYWOOD]
Joined 18 October 2020


PRODUCTION DESIGNER [BOLLYWOOD]
Joined 18 October 2020
19 APR AT 18:00

"आँखों में सवाल थे, लब ख़ामोश थे,
वो दर्द भी उसका था, और इल्ज़ाम भी।"

-


19 APR AT 17:56

खामोशी ओढ़ ली उसने कुछ इस तरह,
जैसे हर आह को ज़ुबान मिल गई हो।

-


13 APR AT 20:58

"चेहरे के उस पार भी, एक गहरा अंधेरा था।"

-


12 APR AT 20:46

समय की रफ्तार को कौन रोक पाया है,
जो कल था पास, आज सिर्फ साया है।
ना वो लम्हें लौटे, ना वो बात बनी,
समय ने हर एक चीज़ को परखा और परखा कर चुपचाप चली गई।

-


12 APR AT 20:40

समय रुकता नहीं, बस चलता ही जाता है,
जो इससे सीखे, वही इतिहास बनाता है।
हर अंधेरे के बाद सवेरा आता है,
बस भरोसा रखो, वक्त जरूर साथ निभाता है।

-


28 MAR AT 18:31

"उसके साथ चलने का ख्वाब था,
अब उसी रास्ते पर तन्हा चल रहा हूँ..."

-


28 MAR AT 18:28

"चलते-चलते कहीं खुद को खो दिया,
अब हर मोड़ पे अपना ही इंतज़ार करता हूँ..."

-


27 MAR AT 0:57

चल पड़े थे हम अकेले, एक अनजानी राह पर,
न कोई मंज़िल थी तय, न कोई दिशा थी सर पर।

धूल भरी पगडंडियाँ, और कांटों की सौगात,
फिर भी उम्मीद थी दिल में, मिलेगा एक दिन साथ।

कभी ठहरे, कभी बढ़े, कभी खोए, कभी संभले,
राहों ने सिखाया बहुत, जब हम दर्द से निकले।

हर मोड़ पर एक कहानी, हर चौराहे पर सवाल,
पर हर कदम ने दिखाया, ज़िंदगी का असली हाल।

राहें तो खुद ही बनती हैं, चलने वालों के निशाँ से,
बस विश्वास चाहिए खुद पर, और थोड़ी सी दुआ आसमाँ से।

-


27 MAR AT 0:51

"Safar hi toh zindagi hai, manzilen bas bahaana hai."

-


26 MAR AT 19:58

"शाम की ठंडी हवा में एक नशा सा है,
हर लम्हा जैसे किसी ख़ास एहसास सा है,
ये वक़्त थम जाए बस यहीं कहीं,
क्योंकि तेरे साथ हर शाम कुछ खास सा है।"

-


Fetching Rajiv Ranjan Quotes