"बारिश और तुम"
बारिश की हर बूंद में,
तुम्हारा नाम गूंजता है,
भीगते रास्तों पर,
हमारे कदमों की आहट बस
इश्क़ की कहानियाँ सुनाती है।
बादलों के इस आलिंगन में,
हवा तुम्हारी खुशबू लाती है,
और मैं सोचता हूँ —
काश ये बारिश कभी थमे ही ना…
ताकि ये मुलाक़ात भी अधूरी न रहे।
-
Rajiv Ranjan
(राजीव)
308 Followers · 303 Following
PRODUCTION DESIGNER [BOLLYWOOD]
Joined 18 October 2020
26 AUG AT 16:24
23 AUG AT 15:28
काफी दिन से
दिल में एक सवाल है,
जवाब नहीं, बस खयाल है।
रातों से उलझा,
सुबहों में खोया,
शायद ये भी
एक तरह का.....................-
12 APR AT 20:46
समय की रफ्तार को कौन रोक पाया है,
जो कल था पास, आज सिर्फ साया है।
ना वो लम्हें लौटे, ना वो बात बनी,
समय ने हर एक चीज़ को परखा और परखा कर चुपचाप चली गई।
-
12 APR AT 20:40
समय रुकता नहीं, बस चलता ही जाता है,
जो इससे सीखे, वही इतिहास बनाता है।
हर अंधेरे के बाद सवेरा आता है,
बस भरोसा रखो, वक्त जरूर साथ निभाता है।-
28 MAR AT 18:28
"चलते-चलते कहीं खुद को खो दिया,
अब हर मोड़ पे अपना ही इंतज़ार करता हूँ..."-