QUOTES ON #RIP_SHUSHANT

#rip_shushant quotes

Trending | Latest
14 JUN 2020 AT 23:39

महफ़िल भी रोई हर दिल भी रोया,
रुकी जो उसकी सांसों की कश्ती
बहता हुआ वो साहिल भी रोया,
इतना प्यार बिखेर दिया उसने दुनिया में,
उसकी मौत पे दुनिया का हर शख्स रोया।


RIP सुशांत सिंह राजपूत

-


14 JUN 2020 AT 21:44

इस जहान को सीखा कर,
कि कितने भी असफल हो
जाओ मौत मत चुनना,
उड़ा कर सारे जहान की नींद
तुम यूं मौत को गले लगाकर
चल दिए....
।।शत शत नमन।।

-