ⓂⓄⓉⒽⒺⓇ
She is not only the house wife but also is a home maker
-
ये शाम इतनी खास क्यों है
ये दिल में लगी आग क्यों है
ये खुश होकर भी उदास क्यों है
जो मिल नही सकता उसकी आस क्यों है
मैं तो पूरा हूँ फिर इसे किसी की तलाश क्यों है-
Meri to aadat hai hste muskrate hue baat krne ki
Mujhe kya pta tha ki mera shauk hi mujhe badnam kr dega..
-
खुश हूं मैं
यकीनन मैं बहुत खुश हूँ की मैंने खुद को पा लिया
जिसे अपनेपन को मैंने छोड़ दिया था पीछे उसे फिर से अपना लिया
हां वैसे चाहत तो है वापस जाकर उन अधूरे लम्हों को पूरा करने की
लेकिन क्या करे अब दोबारा फिर किसी के लिए अपनी वो मुस्कराहट वो हँसी खोने का मन नही करता-
I love being in the type of relationship where you're totally comfortable around each other and there's no pressure to act a certain way, there's no awkward moments, you can be weird and lazy when you're together, make fun of each other, tickle each other and then just laugh it off like you're best friends because you are. A relationship where you call each other nicknames and there is lots of laughing involved in the time you spend together, but you can also be serious. You can just be yourself with the comfort of knowing that's what the other person loves the most, that's true love.
-
ये आजकल का ishq newspaper कि तरह है नया तो अच्छा लगता है sham होते ही पता नही किस कोने में पड़ा हो |
-
न कोई दोस्त अपना न अपनी कोई यारी
रहते हैं अकेले फिर भी जलती दुनिया सारी
-
जो लिख दूं अपने दर्द भरे अल्फाज़ किसी पन्ने पर तो अक्सर वो पन्ने फट जाया करते हैं
-
कभी-कभी
जब सोचता हूँ तेरे बारे में तो रात यूहीं गुजर जाती है
लेट तो जाता हूँ ,मगर फिर नींद नही आती है
एक दिन तकिये पे सर रखकर ये सोचता रहा, क्या कुछ अभी बाकी है
फिर जवाब आया कि ,अभी कुछ मुलाकातें बाकी है
ये जवाब सुनकर खुश हो गया और मैं फिर से खो गया
अब तो इस कदर खोता हूँ कि अगली सुबह हो जाती है
अब सुबह का जब अलार्म बजता है तो नींद आती है
अब इतना सोचने के बाद सोता भी हूँ ,तो ख्वाबों में सिर्फ तू ही आती है
-