ऐसा क्यों ???
अगर ये वक़्त , किसी को वक़्त से पहले कुछ भी देता नही है
तो यही वक़्त , बिना वक़्त के हमशे कुछ भी छीन क्यों लेता है — % &-
Checkout these hashtag
Instagram - iamshobhitpatel
#writingonmum
#Pop... read more
ये शाम इतनी खास क्यों है
ये दिल में लगी आग क्यों है
ये खुश होकर भी उदास क्यों है
जो मिल नही सकता उसकी आस क्यों है
मैं तो पूरा हूँ फिर इसे किसी की तलाश क्यों है-
कभी कभी हम गैरों की भी खबर ले लिया करो
हर किसी के माँ बाप नही होते 🙂 ।-
मौसम बदलते ही अक्सर ज़ुकाम हो जाती है
माँ ठीक कहती थी तू , मैं बहुत लापरवाह हूँ ।-
थोड़ा और वक़्त लगेगा इसे समझने में ,
जनाब ये ज़िन्दगी है ,
उस पर लिखी कोई किताब नहीं ।-
रोते तो हम सब है और हम सबके पास आँसू पोछने के लिए कोई न कोई होता है
लेकिन नसीब वाले होते हैं वो जिनके पास आँसू पोछने के लिए माँ का पल्लू होता है-
मोबाइल में wallpaper और ringtone के बाद
अब लाइफ में भी ना जाने क्यों डिफॉल्ट ज्यादा अच्छा लगता है : )-
मन है बड़ा ही चंचल इस पर लगाओ लगाम प्रिये
भीग गए अगर बारिश में तो हो जाएगा जुकाम प्रिये😂
-
अधूरा छोड़ देता हूँ अपना किरदार नज्मों में देख ,
अब तो ख्यालों में भी मैं खुद को तेरे काबिल बनने नही देता
-