blog's of shoblood   (shobhit patel)
184 Followers · 3 Following

read more
Joined 19 February 2018


read more
Joined 19 February 2018
25 JAN 2022 AT 19:38

ऐसा क्यों ???

अगर ये वक़्त , किसी को वक़्त से पहले कुछ भी देता नही है
तो यही वक़्त , बिना वक़्त के हमशे कुछ भी छीन क्यों लेता है — % &

-


4 JUN 2019 AT 6:26

ये शाम इतनी खास क्यों है
ये दिल में लगी आग क्यों है
ये खुश होकर भी उदास क्यों है
जो मिल नही सकता उसकी आस क्यों है
मैं तो पूरा हूँ फिर इसे किसी की तलाश क्यों है

-


17 NOV 2021 AT 8:44

कभी कभी हम गैरों की भी खबर ले लिया करो
हर किसी के माँ बाप नही होते 🙂 ।

-


11 NOV 2021 AT 1:46

सारी तकलीफ एक तरफ
ज़ुकाम में नाक बंद होना एक तरफ 😩😭

-


10 NOV 2021 AT 18:01

मौसम बदलते ही अक्सर ज़ुकाम हो जाती है
माँ ठीक कहती थी तू , मैं बहुत लापरवाह हूँ ।

-


16 JUN 2021 AT 22:07

थोड़ा और वक़्त लगेगा इसे समझने में ,
जनाब ये ज़िन्दगी है ,
उस पर लिखी कोई किताब नहीं ।

-


15 JUN 2021 AT 21:06

रोते तो हम सब है और हम सबके पास आँसू पोछने के लिए कोई न कोई होता है
लेकिन नसीब वाले होते हैं वो जिनके पास आँसू पोछने के लिए माँ का पल्लू होता है

-


28 AUG 2020 AT 23:26

मोबाइल में wallpaper और ringtone के बाद
अब लाइफ में भी ना जाने क्यों डिफॉल्ट ज्यादा अच्छा लगता है : )

-


23 JUL 2020 AT 21:44

मन है बड़ा ही चंचल इस पर लगाओ लगाम प्रिये
भीग गए अगर बारिश में तो हो जाएगा जुकाम प्रिये😂

-


13 JUL 2020 AT 13:18

अधूरा छोड़ देता हूँ अपना किरदार नज्मों में देख ,
अब तो ख्यालों में भी मैं खुद को तेरे काबिल बनने नही देता

-


Fetching blog's of shoblood Quotes