मातृभाषा
यह उस भाषा का नाम है,
जिस भाषा में सम्मान है।
यह है उस मिट्टी का शेष,
जहां जन्मे ब्रह्मा, विष्णु अौर महेश।
यह उस भाषा की शान है,
जिसमें सरस्वती का प्राण है।
फेरो ना इससे मुंह ,
कहीं भारतवर्ष ना सो जाए।
छोड़ो ना मातृभाषा को,
कहीं हिंद का नाम न खो जाए।
हिंद के दिये में हो,
हिंदी का प्रकाश।
यही हमारी रीत है ,
अटल रहे ये अपने पथ पर
इसमें हमारी जीत है।-
14 SEP 2020 AT 9:04
24 JAN 2019 AT 0:10
#oneforthenation
You are a part of nation
Nation is not part of you
That which is not good for the country
Can never be good for you
Vote in nation's interest
Not your interest-