To all the boys from middle class family
You should install a brain inside your heart too.-
One can easily find the faded part out of colourful things.
But when it's black & white, every shade looks perfect.-
Feeling sad for not getting something is far better than the guilt of not even trying
-
ज़िन्दगी भी उसकी मौत पर रोई होगी,
जो ताउम्र जीने को तरसता रहा।-
हां मै भी सपने बुननें में परेशान था
जबतक हालात और हक़ीकत से अनजान था।-
मातृभाषा
यह उस भाषा का नाम है,
जिस भाषा में सम्मान है।
यह है उस मिट्टी का शेष,
जहां जन्मे ब्रह्मा, विष्णु अौर महेश।
यह उस भाषा की शान है,
जिसमें सरस्वती का प्राण है।
फेरो ना इससे मुंह ,
कहीं भारतवर्ष ना सो जाए।
छोड़ो ना मातृभाषा को,
कहीं हिंद का नाम न खो जाए।
हिंद के दिये में हो,
हिंदी का प्रकाश।
यही हमारी रीत है ,
अटल रहे ये अपने पथ पर
इसमें हमारी जीत है।-
accept the unexpected and expect the unacceptable too
because this is what life is all about-
sometimes it's better to wipe out your tears instead of writing.
Because teardrops doesn't let anyone assess your pain as your words does.-
Everyone has requisitions and demands.
Either from life or for life.-
बस जब पीछे मुड़कर देखो, तो कह सको।
मै गलत नहीं था और मुझमें कोई दाग नहीं।-