सुनो,
टूट गई हूं मै तुम्हारी बहुत सी बातों से,
बिखर सी गई हूं मै अपने ही हालातों से।
जब भरोसा किया था तो ये इल्ज़ाम क्यूं,
सब जानकर भी इतने अनजान क्यूं।
ये सब कह के तुमने तो आसान कर दिया ।
प्यार नहीं जैसे कोई एहसान कर दिया।।-
😜Humour post on demand 😜
सुनों लड़कियों...
मेरे ज्यादा करीब मत आना...
क्योंकि आपका बॉयफ्रेंड...
तो सिर्फ आपके दिल में बसता है...
पर मेरे करीब आओगी...
तो मैं आपक दिल, दिमाग, किडनी...
फेफड़ा, लिवर सब में बस जाउंँगा...
If doubt...U can try...☺️☺️-
क्यूं मै हर किसी का गुस्सा तुम पर निकालना चाहता हूं...
क्यूं हर पल अपनी सारी की सारी खिस बस तुमपर ही उतारना चाहता हूं...
हर वक्त किसी और का दिया दर्द मै बस तुमको दिखाना चाहता हूं...
माना तकलीफ मे हूं मै...पर ये भी तो ठिक नही ना कि,
सारी तकलीफे तुम्हें देकर ,मै सुकून से सो जाऊं...
इसलिये..कह देता हूं...कि बेबी...I need some peace...
और कुछ देर तुमसे दुर चाला जाता हूं...अपनी तकलीफो से बाते करने...!
I hope u understand baby... #dear jaan !!
-
Meri Kami USS din mehsus hogi sabko jab Khushi beshumar ho pr parishan Kr k Khush karne wala koi Nahi😌😌😌😌
-
इतना हमें जला कर,
तू क्या राख मेरी ले जायेगी...
मिट्टी में मिल जाऊं अगर
तो धूल मेरी ही पायेगी !
धरती- अम्बर फट जायेंगे,
तब लोर कहाँ टपकायेगी...
घनघोर घटा जब छाएगी
फिर व्यथा किसे समझायेगी...
खून भरे ये खंजर थामे जब
तू कातिल मेरी कहलायेगी,
फिर व़फा किसे बतलायेगी !
सज़ा मुझे जब देते-देते,
क़ज़ा मेरी तू पायेगी,
बता, ज़रा ...
है फ़िक्र मुझे अब भी
कि ये ज़िल्ल्त कैसे सह पायेगी ?— % &-
हम गये उसकी गली में अजीब इत्तेफाक था ,
फूल तो फेंका उसने मगर गमला भी साथ था !
-
तेरी तस्वीर देखता हूँ रोज
फिर तुम्हे तस्वीर से बाहर निकालकर
एक थप्पड मारने का दिल करता है !!-
Mujhe toote huye log pasand hai .
bcos unme bilkul bhi akkad nahi hoti .!
-