QUOTES ON #MYDEARDREAMGIRL

#mydeardreamgirl quotes

Trending | Latest
24 JAN 2018 AT 1:40

उन्होंने बाँहों में समेट रक्खा था काफी देर से,
हमने आँखें मल दी और ख़्वाब धुँआ हो गया।

-


24 AUG 2018 AT 7:06

हर रात उनकी याद मेरे सिरहाने
दबे पांव चुपके से बैठ जाती है,
लाख कोशिशों के बाद भी कज़ा
का जोर चले भी तो कैसे चले।

-


3 DEC 2017 AT 14:05

तुम बाँहों में आ जाओ इतने महंगे ख़्वाब नहीं रखते हम,
बस एक रात के लिए ख़्वाब में आ जाओ वही काफी है।

-


9 JAN 2018 AT 1:28

आख़िर कौन सा तिलिस्म है तेरी छाँव में,
सामने आते ही लफ्ज़ पत्थर हो जाते हैं।

बयाँ नही कर सकते वो धुँधला एहसास,
जिस के आते ही इंसान ईश्वर हो जाते हैं।

-


21 JAN 2018 AT 23:59

फ़क़त तेरे दीदार की आस लगाए बैठा हूँ,
घर से बाहर आ जा डोली सजाए बैठा हूँ,
यूँ तेरा हल्का सा होंठ दबा कर मुस्कुराना,
बस इसी तसव्वुर को ख़्वाब बनाए बैठा हूँ।

-


16 MAY 2018 AT 23:29

महफ़िल रास नहीं आती और
ख़ल्वत काटने को दौड़ता है,
जिस रोज़ मेरे ज़हन में तेरे
ख़्यालात परत दर परत खुल
कर अंगड़ाईयाँ भरने लगते हैं।
*ख़ल्वत = एकांत

-


6 JAN 2018 AT 21:50

जब उस के हाथों ने पैमाना-ए-मय को उठाया,
शराब पानी और पानी लज्जा से हवा हो गया।

-


1 MAY 2018 AT 21:02

गर्मियों में अपनी मोहब्बत भरी फूँक से
तेरे पसीने से तर माथे को हम हवा देंगे,
तुझे बाहों में भर कर होंठों से तेरी ज़ुल्फें
संवारेंगे और सूरज को भी जला देंगे।

-


2 JAN 2018 AT 21:23

आँखें है मखमली, चाशनी से बना बदन,
होंठो की क़यामत, झुमकों की करामात,
आग से बना पक्का रंग, जवानी का सितम,
ख़ुदा ख़ैर करे।
(**पूरी कविता कैप्शन में पढ़ें।
2018 की प्रथम कविता**)

-


2 DEC 2017 AT 19:52

मैं जब भी नमाज़ में होता हूँ ख़ुदा
से फ़क़त एक गुज़ारिश करता हूँ,
तेरे चेहरे का नूर हमेशा बना रहे
बस इतनी सी सिफ़ारिश करता हूँ।

-