QUOTES ON #MERYMUSKAN

#merymuskan quotes

Trending | Latest
18 MAR 2019 AT 15:59

चाहत तो की उससे ,
पर उसने बदनाम कर दिया सरेआम,
चाहत के बदले बस सजा दी , ओर खुद खुश है मुझे बदनाम करके।।
मेरी चाहत को नीलाम कर दिया खुलेआम।।




#Merymuskan.blogspot.com

-


19 OCT 2020 AT 15:51

जो हमसफर बनकर चलते हैं
साथ हमारे ,
वो छोड़ते नहीं हाथ हमारे,
जो छोड़ जाते हैं बीच राह पर
वो अक्सर मुसाफिर होते हैं।।

-


31 OCT 2019 AT 10:15

ये मुलाकातें भी आसानी से कहाँ नसीब होती हैं।
प्यार में मुलाकातें भी जरूरी है,
प्यार में बातों तक तो ठीक था,
लेकिन अब मन करता है, उसके साथ समय बिताने का,उसकी उंगलियों में अपनी उंगली घुमाने का,
उसकी चाय की प्याली से एक घूंट चुराने का, उसकी आदतों को अपनाने का,उसके वक़्त में से कुछ वक्त अपनाने को मन करता है, घंटो नदी के पास बैठकर अपने पैरों को उसके पैरों से टकराने का ,मन करने लगा है उसके साथ ज़िन्दगी बिताने का।।

-


25 DEC 2019 AT 13:33

Spread happiness to
everyone this Christmas
Don't do it right only
from money Because of
you smile on people's faces
If you make someone happy
God will make you happy..

-


29 AUG 2019 AT 12:09

उसे भूल जा,
अब आगे कदम बढ़ा,
याद रख ये मुश्किल के वक़्त को
ओर कुछ नया सीख जा, जो हुआ सो हुआ
उसे भूल जा, कुछ कर और आगे निकल
लोगों में अपनी पहचान बना, कुछ बन कर दिखा।।
आंखों में अपने लेकर खुवाब ओर अपनी मंज़िल को पा।।
जो हुआ सो हुआ उसे भूल जा।
एक नया कदम बढ़ा।।

-


19 MAR 2019 AT 11:02

वो आदत बनकर मेरी रूह में उतरते गए,
मेरी चाहत को वो धीरे धीरे रुसवा करते गए ,
उसकी रुसवाई से अनजान थे हम
हम बिन सोचे उसकी परवाह करते गए।।

#merymuskan.blogspot.com

-


8 JUL 2020 AT 0:49

सुनो न
इस तरह से खामोश रहकर
मुझसे खफा न रहा करो
बहुत तकलीफ होती है।।

-


25 DEC 2019 AT 13:27

you can also
become a Santa
in this Christmas
you can help to
needed person you
can give the smile .

-


10 AUG 2019 AT 0:37

इजहार तुझसे अपनी मोहब्बत का करना चाहते हैं
पर डरते है तेरी जुदाई से , माँगलु तुम्हे खुदा से
इस कदर कि तेरे बिन हम रह नही सकते , तुम ही दुआ में , तुम ही खुदा में , तुम ही हर जगह में, कैसे कहु कि तुमसे जुदा अब हो नही सकते, तेरी जुदाई सह नही सकते, तुम समझ जाओ न शब्दों में लब्जो से हम कुछ
कह नही सकते।।

-


19 MAR 2019 AT 0:36

पंछी पिंजरे से उड़ जाया करते है,
दर्द में हम भी मुस्कुराया करते है,
कौन जान पाया है हाल ए दिल को,
हम हर पल में गुनगुनाया करते हैं।।


@Merymuskan.blogspot.com

-