बहुत मुश्किल है इस रास्ते को चुनना
उससे भी ज्यादा मुश्किल है उस रास्ते पर चलना
जिसमे कोई साथ हो , फिर भी तुम अकेले हो ।।
बहुत मुश्किल है एक ऐसा सफर चुनना जहां
न रास्ते मिलते हों, न ही राहें।
लेकिन मंजिल फिर भी एक हो।।-
देखो ये ज़िन्दगी बहुत छोटी है,
इससे नोटिस करना शुरू करो
उन लोगों को जो तुम्हारी खुशियों में
खुश होते हैं, तुम्हारे साथ,
जिनकी आंखे भीग जाती हैं तुम्हारे लिए
जब तुम परेशान होते हो,
जिनके चेहरे पर तनाव दिखता है
तुम्हारी परेशानियों को लेकर
बस वही है जिन्हें तुम्हे अपने दिल में
ओर अपने साथ रखना है,
बाकि तो सब मोह माया है
सब फरेब है
बहुत छोटी दुनिया है
बहुत छोटी जिंदगी है।।
-
कितनी अजीब बात है न आज कल
लोग अपने लिए भी समय नही निकाल सकते ,
तो दूसरों को क्यों देंगे ,
पैसों में बिकने लगा है समय ,
अगर तुमने मांग लिया तो
वो उस दिन की कीमत लगाने लगेगा ।।
कड़वा सच ✍🏻-
क्यों जागना चाहता है ये दिल
क्यों हर रात इंतज़ार रहता है आपके आपने का
-
अक्सर बारिश होने पर
चाय की चुस्की ओर अदरक का स्वाद
याद आता है , वो ढाबा याद आता है
जिसमे आप थे , हम थे और ये बारिश
के साथ हमारी चाय।।-
चलो ढूंढने खुशियां हज़ार चलते हैं , ठंडी सी सुबह में एक दूसरे के साथ हर एक राह पार करते हैं , थाम कर हाथ आपका एक प्यारा सा संसार बुनते हैं , जीवन भर का साथ एक साथ चुनते हैं ,
चलो एक बार प्रेम की नई राह चुनते हैं , खुशियों की बहार हो जिसमें ऐसा प्रेम इस बार बुनते हैं , सुबह की सर्दी हो जिसमें गरम चाय की प्याली का स्वाद , आसमान में छाए हुए बादल हों और बरसने वाली बारिश की बूंदे हों , ये मौसम का इंतज़ार हम इस बार एक साथ करते हैं , चलो एक साथ जीवन बिताने की नयी नयी सी शुरुआत करते हैं।।-
जहां लोग पेड़ पौधे काटकर बिल्डिंग बना रहे थे , कुदरत उसी जगह अब शमशान बना रही है ।।
-
सुनो न
इतनी दूरियां अच्छी नही हमारे बीच ,
ये बेबसी का आलम अब सहना मुश्किल है , अब आपके बिना रहना मुश्किल है।।-