QUOTES ON #LOVEDIARY

#lovediary quotes

Trending | Latest
1 MAR 2020 AT 9:10

मुहब्बत का गला भी उन्हीं ने दबाया ,
जो साँसें होने का वादा करते थे.........

-


7 JAN 2021 AT 18:57

धागा ख़त्म हो गया मन्नतों में तुम्हें मांगकर,
धड़कने बांध आई हूं अपनी अब तुम्हारे नाम पर!

-


26 MAY 2018 AT 16:23

मुझे घर मिला तेरी यादों मे
और पता है ?
तुम वही "आवारा" हो मेरी कहानी के

-


20 JAN 2021 AT 10:05

दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है
बड़ी बरकत है तेरे इश्क़ में...

-


6 JUL 2020 AT 14:27

নিজের দৃষ্টিকোণে নাই বা রইলো আর সংশয়।।
কারন, ব্যাখ্যা তো পরিস্থিতি অনুসারেই তৈরি হয়।।

-


5 APR 2023 AT 9:42

मांगती हूं हर दुआ में
उसको, इस बात से
वो अनजान है...

उसको ना है तो
ना सही, मगर मुझे
तो उससे बेपनाह
प्यार है!

-


27 MAY 2023 AT 9:04

हम दोनों का जिंदगी में यूं अचानक से मिल जाना
कोई आम बात ना था,
तुम जो अगर साथ निभा जाते, तो मेरी जान...
ये रिश्ता हमारा राधा-श्याम सा था!!

-


17 MAY 2021 AT 22:11

तुम्हारे पूरे दिन मे मैं थोडा सा वक्त मांगती हूं ,
इससे ज्यादा और मैं क्या मांगती हूं !!

मन्नत ना मांगो तुम मेरे नाम की , मंजूर है
मैं "अल्लाह" से दुआओं में तुम्हे मांगती हूं !!

कुछ प्यार भरे लम्हे , थोड़ी नोक झोंक ,
मैं कहां तुमसे तुम्हारी जान मांगती हूं !!

ना हों कभी कोई तकलीफ तुम्हें , मै "कृष्ण" से
मेरे हक में मैं तुम्हारे सारे गम मांगती हूं !!

उमर भर नहीं हैं साथ हमारा , पता है मुझे
जब तक साथ हो, मैं बस उतनी ही उमर मांगती हूं !!
-श्री🌻

-


5 OCT 2019 AT 11:08

He gifted me a pair of shoes,
on my birthday

But,what I want?
A life long walk with him
Without any hardship..

-