या अल्लाह या फिर राम-राम कह दिजे🙏
पर जरूरत पड़ी तो साथ खड़े रिजे✊
ये देश किसी राजवंश का खिलौना नहीं है साहब
ये किसान का महकमा है यही बात रट लिजे!
@योगेश यादव ज. न. वि. देवास-
इस शहर में सड़को पे प्यार होता है
एक के प्यार में दुजे का प्यार खोता है
मेरे गाँव में कुटियों में प्यार होता है
तेरे शहर में जुतियो से प्यार होता है
अरे ! ये हवस है या इश्क़ है ?
आज तक नहीं समझा "योगी "
सच्चा प्यार भी,
जाने कितनो के साथ सोता है!
#yogeshyadav #wenavodayan-
When conversation is going on with parent on mobile & suddenly dad told "achchhe se pdhai pr dhyaan Dena"
Meanwhile me on the other side**-
तुम्हारी सारी करतूतो पर,
हमारा मौन हावी है!
हमारा मौन है फिर भी,
न जाने कौन हावी है? 🤔🤔-
वो ज़हर दे तो आप हँस-हँस के पीजे
दिन-रात, सुबह-शाम, हर घड़ी उसीको दिजे
अरी! बेशक, इश्क़ तो सच्चा ही करना है
पर बस लड़की की जगह वतन रख लिजे !
@योगेश यादव ज. न. वि. देवास-
दिन भर पहले तो meme
Banane का झंझट
😂😂😭😂😂
और फिर collab करने वालों की
कमी...😭😭-
मेरी साँसों में ,
रमी बसी कोई वृंदा है,
बस इसी बात पर,
मेरा पूरा गाँव शर्मिंदा है,
खैर चाहे कुछ भी,
कहे फिर जमाना मुझे,
पर मेरे दिल में,
मेरा गाँव अभी तक जिंदा है!
-
तीस बीत गई सोने में
दस बीत गई खाने में
इतने साल तक पड़ा रहा तू
छोटे से मैखाने में!
दस बीत गई रुठने में
दस बीत गई मनाने में
ना समझी पर अड़ा रहा तू
दुसरो को समझाने में !
दर दर भटका,उल्टा लटका
उस पत्थर को रिझाने में
थोड़ा सा बस वक्त तो देता
असली नेकी कमाने में !
चंद बीत गई हवानों में
और चंद बीती श्मशानो
इतना पैसा बांटता मेरे भाई
झुग्गी के भगवानों में!
बची कुची दुखड़े रोने में
बाकी बची दिखाने में
थोड़ा सा तू साथ तो देता
दुखियों को हँसाने में !
@yogeshyadav #wenavodayan
-
दोस्तों के लिए थोड़ा टाईम नहीं
करते हो रात भर किससे तुम गुफ्तगू ?
@ योगेश यादव-
ये दुनिया हँसती तेरी मेरी यारी पर
क्यूँ रोता है? झूठी दुनियादारी पर
हमको हमसे दूर किया जिसने 'योगी'
अरे, थू है ऐसी गंदी चौकीदारी पर,,
उनको कितना 'मै' था अपनी खुद्दारी पर
वे चुप -चुप क्यूँ रहते हैं अपनी बारी पर
तब आस पास सब नौकर चाकर रहते थे,
अब रहते हैं वे खुद ही की जिम्मेदारी पर!
#Yogeshyadav #Wenavodayans-