राजस्थानी 💗
-
यदि पति पत्नी को किसी बात को लेकर पीट देता है तो कोई बात नहीं सब सामान्य है !!
अगर यही उल्टा हो जाएँ और पत्नी पति को पीट दे तो समाज और गाँव में हाहाकार मच जाता है, क्यूँ??🤔🤔
ये कैसा दोगलापन है मित्रों????-
माना तुम्हारी नज़र में तीरों का ताब है,
कदमों तले तुम्हारे यूं कि आफताब है!!
ऐ ग़ुलबदन यूं समझ लो हम भी हैं कम नहीं,
सारा जमाना कह रहा नीत लाज़वाब है!!-
Barish की बूंदों सा ये Dil गिरता बरसता है....
Tum पास होते हो मगर phir भी तरसता रहता है!!-
तुम्हारे गालों के गड्ढे बहुत क़ातिलाना हैं
बताओ ना किस लुहार से करवाए हैं!!
😘😘😘-
Rich person have
A wonderful car,
A big house or
A hot girl.
We Artists can Draw
all of them.
🖤😂😂🖤-
🎶मीणा गीत 🎶
Come यानी आना, Go यानी जाना ,Kiss मानी पप्पी, Love मानी प्यार गिन्दोड़ी💃 इंग्लिश में बोले रे गिन्दोड़ी💃 इंग्लिश में बोले !!😉😉😆😆-
कहते हैं कढ़ाई बासण में खाने से शादी में आंधी मेह आवे ।।
तो फिर हमारी पांडा जी की शादी में तो चक्रवात जैसी स्थिति बनने के आसार दिखाई रहें हैं...😂😂🤣🤣
-
वो जिंदा है मेरे अंदर
कुछ पल और जी लेने दो
ऐ जिंदगी कुछ देर और ठहर जा !!
उनकी दगाबाज आँखों ने
नजरें ही तो चुराई है...
चुराने दो, लेकिन
ऐ जिंदगी कुछ देर और ठहर जा !!
मलाल नही है उन्हें उनकी
बेवफाई का ....मत रहने दो, लेकिन
ऐ जिंदगी कुछ देर और ठहर जा!
अभी तो आँखों के जाम का झलकना बाकी है
अभी तो साकी तुझसे मिलना और बाकी है!!
ऐ जिंदगी कुछ देर और ठहर जा!!-