#चाय
एक अजीब सी सुकून मिलती है जहन में।
जब तेरी कड़क सी खुशबू मेरे सिर चढ़ती है।
खुशी मिलती है जब तेरी मीठी-मीठी सी बूँदे मेरे लबो पे पड़ती है ।
अब क्या करूँ जब मेरी रूह बेपनाह सिर्फ तुझ पे मरती है।।-
15 DEC 2019 AT 12:22
15 DEC 2019 AT 11:58
तू इलायची बन जा, मैं अदरक बन जाऊं।।
तू शक्कर बन जा, मैं चाय की पत्ती बन जाऊं।।
तू रंग सुनहरी चाय का, मैं कड़क स्वाद बिखराउं,
दूध घुले फिर प्यार का , मैं तुझसे महक जाऊ।।
तू बन चाय का प्याला , मैं चाय की चुस्की बन जाऊं।।-
15 DEC 2019 AT 22:27
दोस्ती बहोत ज़रूरी है
सफर ए ज़िन्दगी में,
रात में साथ चाय पीने
महबूब नही जाते..!
😍😍-