अक्सर,
जब-जब मैंने खो दी
नींद अपनी
वजह-बेवजह
किसी रात
और
लिखना चाहा कुछ
कोई नज़्म
कोई कविता
तब-तब
न जाने क्यूँ
बरसात आई!-
मैं और चाँद अक्सर मिलते है;
इसी तरह हर दफा,
वो खिड़की पर आकर लटक जाता;
और एकटक निहारता,
मैं भी बिस्तर में पड़ा उसे देखता रहता।
नींद दोनों को नही आती,
हम बातें करते हमेशा,
'वो होती तो ऐसा होता
वो होती तो वैसा होता'
सारी रात...
और सहर होते ही छोड़ देते
बिस्तर अपने-अपने;
यही कहते हुए...
'वो आज फिर नहीं आयी' !-
एक रात ऐसी हुई
रात हुई पर सहर न हुई
लंबी बातें, मुलाकातें
हिज़रतो का दौर,
और फिर गहरे सन्नाटे...
खामोशी की जकड़न से
वो रात गहराई
वो ख्वाब न टूटे
रात न छूटी
जिसकी रात तो हुई पर सहर न हुई
क्योकि वो रात कभी ख़त्म न हुई...-
क्या करूँ मैं
क्या करूँ...
या फिर करूँ गुज़ारिश इनकी
और मुक्त हो लूँ
या बस भूल जाऊँ
या रो लूँ
या ज़रा मुस्कुरा लूँ यूँ ही
या बस सो लूँ...
-
Window is waiting
Where are you?
Birds are slept
Kitty is there,
But still i'm awake
For you.
Pen is there;
Paper is there,
For the story of Moonlight;
With separate glass of Whiskey,
For you - For mine.
But even after half past one,
Missing your shine.
Please come soon
and tell the story
Of this night.
so I can write as soon as
"Chandni Raatein"
the story of Moonlight.-
Then she will meet at The Moon,
And
The Moon at our Windows,
Windows in our Writings,
And
Writing gives some Wonderful Quotes,
Which Puts a Pleasing Smile on our Face
And Sleep in our Eyes.
To you and To me.-
through the windows
but not seeps into the eyes
then wanders in the room
whole night and vanish early morning,
where are those windows gone of mine which enters those nights into me.-
बात ये नहीं; के मुझे नींद नही आती
बात ये भी नहीं; के कोई ख़ास मक़्सद है,
बात बस इतनी-सी है के मुझे खामोशियाँ पसंद है!
और ये,रात बख़ूबी समझती है।-