एक अच्छे इंसान बनो ,
पर उसे साबित करने के लिए -
अपना समय बरबाद मत करो !!!-
कुछ नेकियां
ऐसी भी करो की जिनका
उपरवाले के सिवा
कोई गवाह न हो !!!-
लापरवाह हंसी हेसियत की मोहताज नहीं होती ... इसीलिए शायद वो -
हैसियत वालों के पास नहीं दिखती !!!!-
Khushi mnaau ya gam.
Kitni anokhee h ye sitam
Eid aai h,😇
aur Ramzaan khatm. 😭-
प्रभु अब तो रहमत करो
ऐसी भी क्या गलती हुई
जो माफ नही की जा सकती
थोड़ी सी तो दया दिखाओ प्रभु
अपने बच्चो पर ,,,
इतना तो विश्वास है मुझे की आप
हो इस धरती पर ,,
इस श्रष्टि के विधाता अब तो आ जाओ,,,
इंतजार करते करते अब तो सांसे भी कम
होती जा रही है 😥🙏
-
राम भक्तों पर दुःख हैं भारी
हनुमत वीर टेर सुनो हमारी
इक बार और आओ प्रभु
दुःख के बादल हटाओ प्रभु
संजीवनी बस तुम ही लाए
और लखन के प्राण बचाए
भरो उड़ान एक और महावीर
छाया है संकट बहुत गंभीर
पार लगाओ हे राम दुलारे
द्वार पड़े सब बालक तिहरे
राम राज्य में खुशहाली लाओ
हे रघुनंदन प्राण बचाओ
-
ಸ್ವತಃ ನನ್ನನ್ನು ನಿನಗಾಗಿ ಸಮರ್ಪಿಸುತಿದ್ದೇನೆ ನಿನ್ನಿಚ್ಛೆಯಂತೆ ನಡೆಸು ನನ್ನನ್ನು.
-
People can be changed, forgotten, moved on. Believe in god, He is constant forever and put your sorrows towards him He heals you. ✝️ 🙇🏻♀️
-
किसी और के लिए जलता देखा है...
हमारी बारी जब भी आयी ....
नीर सा शीतल देखा...
-