सुना है तुम भी रंगीन गुलाल उड़ाओगी।
हमे भी जरा बताओं,
अपनी मासूम हाथ क्या मेरे करीब लाओगी।
अगर हां तो जश्न में मज़ा होगा,
भांग से भी प्यारा कुछ नशा होगा,
बस हमें यूं उस गली मोहल्ले का नाम बता देना,
जहां ये रंग वाली होली तुम मनाओगी।।
लगता है तुम भी पिचकारी सजाओगी।
मुझे इंतजार है जब तुम हमें बुलाओगी।
अगर ऐसा हुआ तो,
देखना सबसे पहले मैं ही आऊंगा,
सबसे आखिरी में ही जाऊंगा,
रंग कर तुम्हारे मुखड़े को लाल से,
ख़ुद हरे गुलाल में डूब जाऊंगा, मगर हां
मुझे इंतजार है जब तुम हमें बुलाओगी,
बस हमें यूं उस गली मोहल्ले का नाम बता देना,
जहां ये रंग वाली होली तुम मनाओगी।।
क्या तुम भी मेरे अंदाज़ में जश्न मनाओगी।
या फिर कुछ अलग ही नखड़े दिखाओगी।
चाल तुम्हारा जैसा भी रहे हमें मंजूर है,
एक एक नखड़े इस होली में चूर है,
गुलाल तो तुम्हारे गालों से ही गुजरेगा,
अबीर के जवाब से ये दिल सुधरेगा,
मैं अधीर हूं जब तुम नजरे मिलाओगी,
बस हमें यूं उस गली मोहल्ले का नाम बता देना,
जहां ये रंग वाली होली तुम मनाओगी।।
💓 Happy Holi 💓-
17 MAR 2022 AT 19:38