RISHI SHAHU   (Rishi shahu)
606 Followers · 1.7k Following

लिखो तब तक जब तक सुधा शांत ना हो

You Tube Channel ▶️ - Rising Poetry Skills
Joined 15 August 2018


लिखो तब तक जब तक सुधा शांत ना हो

You Tube Channel ▶️ - Rising Poetry Skills
Joined 15 August 2018
6 APR AT 9:54

कभी फुर्सत से जरा बात किया करो,
दो पल ही सही,
जरा हमें भी याद किया करो……

-


5 APR AT 14:10

मुकद्दर भी कहता कहा वफ़ा ठहरा,
किस्मत भी देखो बेवफा ठहरा,
जिसे हमने दिलो जान समझा,
वो परछाई भी अब हमसे खफा ठहरा।

-


3 APR AT 23:06

Agr tum sath rho, to
Meri jaan me jaan aa jaaye……🥀♥️☺️

-


3 APR AT 18:20

मैं जाऊं तो, ना आऊ लौटकर,
जो आऊ तो बस हंसना मेरी मौत पर……।

-


3 APR AT 18:08

आज लगा कि सब ठीक होगा
फिर कुछ पल में दिल समझ गया,
वो कही दूर बैठी रुक गई, और
मैं यही उसके इंतजार में उलझ गया……।

-


1 APR AT 19:43

जब भी सोचू की मौत कैसा होगा,
तो जवाब आता है,
जैसा भी होगा जिंदगी से अच्छा होगा…।

-


1 APR AT 19:39

न कोई ख्वाब रहा,
जिसके शमा में खो सकू……।
न अब कोई कंधा रहा,
जिसपे सर रख के रो सकू…… ।

-


30 MAR AT 18:17

मैं निराश जिस बया से हूं,
की चिंतित उस हवा से हूं।
हां विचलित जिनके जाने से,
मैं हर्षित भी उनके मुस्कुराने से हूं।
मैं चाहूं उनके उमंग को
मैं मानू उनके प्रसंग को
बस वो आवाज़ दे, मैं हूं यही
वो जो कहे, मैं वही, चलो माना
मैं गैर सही, मै गैर सही, मै गैर सही

मुझे लगा मैं ख़ास हूं,
कुछ अच्छा, कुछ बुरा एहसास हूं।
फिर अचानक से खबर आती है,
वो एक पल में नज़र घुमाती है।
मैं हैरान, उस वक्त क्या कहूं,
ना शब्द रहा, न दिल में जान रहा,
आंखों की कुछ बूंद से बस मैं परेशान रहा।
वो जो चाहे उन्हें सब मिले
खुशियां मिले, खिताब मिले
मैं जब भी ढूंढू वो कामयाब मिले
जरूरत हो तो
बस वो आवाज़ दे, मैं हूं यही
वो जो कहे, मैं वही, चलो माना
मैं गैर सही, मै गैर सही, मै गैर सही

-


29 MAR AT 0:06

मशहूर जिनके इश्क में,
मैं वहीं दरिया दीवाना हूँ।
जिसकी मोहब्बत का मुरीद रहा,
वहीं कहे कि, मै बेगाना हूं।

-


27 MAR AT 0:02

वो वक्त कितने अजीब हो,
पल भर में पराया कर दिया………!

-


Fetching RISHI SHAHU Quotes