QUOTES ON #GULMOHARSTALE

#gulmoharstale quotes

Trending | Latest
17 JUN 2019 AT 15:11

उन गर्मियों में भी शान से खड़े हुए वो पेड़
जिनके उपर लगे सुर्ख लाल फूल और
उनके तले गुजरती हुई वो सड़क
जो उस कॉलोनी तक जाती थी
जिसकी छोटी-छोटी गलियाँ और
हर गली में बिखरे हुये
उनके फूल और पत्तियाँ
जिनके नाम पर पड़ा
उस कॉलोनी का नाम
- गुलमोहर ...अब याद आते है!

-