QUOTES ON #GIRLCHILDDISCRIMINATION

#girlchilddiscrimination quotes

Trending | Latest
17 OCT 2024 AT 23:52

एक मां आज फिर जिंदगी और मौत से लड़ रही
और उससे पहले वो समाज के तानों से लड़ रही
बेटियों के मां होने सजा मिली थी उसे आज
बेटे की चाह में कर गई थी गलती फिर वो आज
इस समाज ने उसे हर बार बेटे की जरूरत समझाई
परिवार ने भी एक और कोशिश से बेटे की दी दुहाई
फिर खुद की कोख में पल रही एक जान को मार कर
अगली बार एक और कोशिश एक और हत्या जान कर
समाज के तानों में परिवार के दबावों में
एक मां ने ममता को त्यागकर
फिर से खुद को जिंदगी के सबसे बड़े
कटघरे में अकेले खड़ा कर
एक मां आज फिर जिंदगी और मौत से लड़ रही।
#कन्याभ्रूणहत्या
#Femalefoeticide
#GirlChildDiscrimination
- प्रियंका राज

-