QUOTES ON #DIABETESAWARENESS

#diabetesawareness quotes

Trending | Latest
20 HOURS AGO

Title: Sweet से Sheet तक
(डायबिटीज़ हॉरर स्टोरी)
(काव्यात्मक और सचेत चेतावनी)


---

Scene 5 – ICU का अंतिम सच

सुबह 7:00 AM – Silence in the ICU
डॉक्टर ने गर्दन झुकाई — “गैंग्रीन फैल चुका है।”
पैर काटने की तैयारी थी — लेकिन दिल ने पहले ही इस्तीफा दे दिया।
मशीनों ने आखिरी बीप दी,
और नर्स ने धीरे से चादर खींच दी — अब वह मीठे का हिसाब चुका चुका था।


---

उपसंहार (Final Note):
"डायबिटीज़ से मौत अचानक नहीं आती —
वो टुकड़ों में काटती है,
कभी आँखें ले जाती है, कभी गुर्दे, कभी टांगें…
और अंत में इंसान से 'इंसान' छीन लेती है।"

"मीठा अगर दिल को भाए —
तो याद रखना, ये वही है जो दिल को बंद भी कर देता है।"


---

#DiabetesAwareness
#SweetToSheet
#SugarKills
#DiabetesHorror
#HealthIsWealth

-