Hai kahi wo Jo Mera apna hai
jiske sung mujhe bhudhapa Tak dekhna hai
marte dam Tak Sacha pyar nibhane ki takat hai mujhme
to kahi to wo hoga Jo mere jaisa hai-
तुम मुझमें यूं उतरते जा रहे
मैं तुममे खोती जा रही
समझ आता नहीं क्या हुआ है हमें
बस तेरी होती जा रही
ये दिल कब तुम्हारा हो गया कैसे
दिल को खबर तक ना हुई
तुम्हारी आरजू लिए अब हम जी रहे
तुम्हारे सिवा कोई ख्वाहिश नही
मिल जाए हम,हमारी दुनियां मिलें
रब से दूजी दुआ भी नहीं
दुआ हो कुबूल तुम मिल जाओ हमें
बस यही ख्वाहिश है मेरी।।
-Shivani jaiswal (شیوانی جیسوال)
-
जब तुम्हें किसी पर इतना ऐतबार हो जाए की
वहां शक की कोई गुंजाइश न हो
उसके इंतज़ार में वक़्त इस क़दर गुजरे की
कोई वक़्त उसके अहसास के बिन न हो
उसकी याद इतनी बेइंतहां हो कि
जिसकी कोई जद न हो
और वो इतना प्यारा लगने लगे कि
की कभी उससे नफ़रत न होगी
ऐसा तुम्हें अहसास होने लगे
तो समझ लेना तुम्हें सच्ची मुहब्बत हुई है।
-Shivani jaiswal (شیوانی جیسوال)
-
जिंदगी में कभी दर्द या गम आए तो चिंता मत करना २
क्योंकी अब से मैं
आपके हर दर्द की दवा बनुंगी
कोई ग़म आपको छू ना सके
ऐसी इल्तिज़ा मैं करूंगी
फिर भी ग़म आ जाए तो २
आपके हर ग़म को खुशी में तब्दील मैं करूंगी २
यूं तो जिंदगी में बहुत कुछ हासिल है करना २
पर अगर आपकी मुहब्बत बन सकी मैं
तो खुद को खुशनसीब समझूंगी
जिंदगी के सफ़र में सच्ची साथी बन चल सकूं
हर वो जतन मैं करूंगी
फिर भी सफर में गर डगमगा जाऊं तो २
आपके प्यार का सहार हो बस यही चाह मैं करूंगी २
-Shivani Jaiswal(شوانی جیسوال)
-
मेरी ताकत,मेरी खुशी
मेरी मजबूरी,मेरी कमज़ोरी
समझने के लिए तुम्हें
ख़ुद को समझना पड़ेगा
क्योंकि जो कुछ भी मेरा है
बस तू ही है जानी।
-
अभी हूं तुमसे अंजान फिर भी ना जाने क्यों अपने से लगने लगे हो
जब जब होती हैं बातें तुम्हारी चुपके से आकर दिल को धड़काते हो
खूबसूरत आंखे देखी हैं बहुत पर लड़को में तुम अकेले हो
दिखते हो सीधे साधे पर इन्हीं आंखो से मेरे दिल को चुराने लगे हो
बहुत हुआ दिल का चुराना बेवजह मेरा दिल धड़काना अब और ना परेशान करो
बहुत दूर रह लिए तुम और हम अब डोली लेकर आ जाओ।
-Shivani jaiswal(شوانی جیسوال)
-
कभी मैं दुखी हुई तो
मुझे हंसा देना
कभी मां पापा की याद आयी तो
बस गले लगा लेना
बस इतनी ही चाहत है-२
कभी रूठ जाऊं तो
प्यार से मना लेना
कभी ज्यादा गुस्सा कर दूं तो
बस चुपचाप सुन लेना
बस इतनी ही चाहत है -२
कभी कुछ समझ ना आए तो
प्यार से समझा देना
कभी कुछ गलत कर बैठूं तो
बस मेरे माथे को चूम लेना
बस इतनी ही चाहत है-२
-Shivanj jaiswal (شوانی جیسوال)
-
दिल की धड़कन
बढ़ सी गई है
जबसे उनसे मिलने
की खबर है मिली
अब इंतजार में
उनके जीना पड़ेगा
मुझसे अब ये होता नहीं
और इस बेरहम पल को देखो
उनकी यादों में डुबाता है
पर बीतता ही नहीं।
(شوانی جیسوال)Shivani jaiswal -
-
आए हो जिंदगी में मुहब्बत का फरिश्ता बनकर
साथ मेरे यूं ही सदा तुम रहना मेरी मुहब्बत बनकर।।
मेरी सूनी सी जिंदगी की बगिया में प्यार के फ़ूल खिलाकर
भवरों के जैसे चले मत जाना तुम मुझे तन्हा छोड़कर।।
वादा करती हूं साथ निभाऊंगी तुम्हारी छाया बनकर
जब तक मेरी यह जान है रहूंगी सिर्फ तुम्हारी बनकर।।
वादा तुम भी करो साथ दोगे मेरा जिंदगी के हर मोड़पर और जिंदगी में रहोगे तुम सिर्फ और सिर्फ मेरे बनकर।।
-Shivani jaiswal(شیوانی جیسوال)
-