QUOTES ON #DEEPINSIGHTS1906

#deepinsights1906 quotes

Trending | Latest
26 JAN 2020 AT 4:37

जो कुछ.....
बकाया रह गया हो
तो वो भी ले जाओ ......
अब जो तुम दूर चले ही गए हो
तो ये कुछ ता उम्र की यादे भी
अपने ही साथ ले जाओ ।।

#Deepinsights

-


26 JAN 2020 AT 3:33

जिस चीज से भागते रहे
आज उसी में खुद उलझ कर रह गए है ....
दूर रहते थे जिनके साये से भी
आज उसी रॏशनी की तलाश में खुद भटक रहे है ।।

#Deepinsights

-


19 APR 2020 AT 3:45

समझ जाते अगर सब ही जज्बातों को
तो शब्द क्यों होते ?
अगर पढ़ना ही आता हर किसी को तेरे चेहरे को ...
तो तुम हमारे ही क्यों होते ।।

Deepinsights

-


26 FEB 2020 AT 1:49


सब साथ होकर भी कितना अधूरा सा है .....
वो मेरे इतना करीब होकर भी कितना दूर सा है ।।

#Deepinsights

-


15 FEB 2020 AT 23:49


तु पास रुक मेरे ....
बस पल भर के लिए ।।
एक उम्र गुजारनी है ....
उम्र भर के लिए ।।

#Deepinsights

-


1 JUL 2021 AT 12:36


किस दौर से गुज़र रही है जिंदगी पता नही
उसका न होकर भी उसी में कही गुमशुदा हु
फासले बहुत तय कर लिए, उसे पाने की चाहत में
अब तो नजदीकियों से भी में रुसवा हु।।

#Deepinsights1906

-


3 APR 2020 AT 2:08

#one moment can really change your life ...
कुछ मुलाकातें ना ही हुई होती
तो अच्छा होता ।।
उनसे वो चंद बाते ना ही हुई होती
तो अच्छा होता ।।

कहते है इश्क़ भुलाना आसान कहा
हम कहते है
काश !!
उस चंद लम्हे में वो नज़र ना ही मिली होती तो अच्छा होता ।।

#Deepinsights

-


1 FEB 2020 AT 9:45

अनजान रास्तों पर जो हम चले ना होते .....
तो आज इस मुकाम पर ना होते ।।

#Deepinsights

-


13 JUN 2021 AT 0:09


लोग ढूंढते होगे सौ बहाने
तुम पर मरने के ।
हमारे लिए तो बस एक वजह ही काफी है
तमाम सलाह बेकार हो गई लोगो की
तुमसे मिली बस वो एक वजह ही काफी है।।

#Deepinsights

-


16 MAY 2021 AT 17:39

कुछ ज्यादा तो नहीं पता
बस आप कुछ खास है ।
अब साथ जीने की ख्वाइश तो नहीं
पर साथ मरने कि एक आस है।।

#Deepinsights

-