QUOTES ON #CHAHATKANCHAN

#chahatkanchan quotes

Trending | Latest
15 JUL 2020 AT 13:23

जितना किसी का दिल जीतोगे,,
उतना अपने दिमाग से हारोगे !!

-


17 JUL 2020 AT 19:58

जीने का जी नही फिर भी जिए जा रहे है
यूँ तो हम खुद को तबाह किए जा रहे है !!

-


12 JUL 2020 AT 23:47

तुझे भुलाने की कोई तरकीब मुझे बता दे ,,

पत्थर दिल कहाँ बना जाता है कोई मुझे
"उस जगह का पता दे !!"

-


8 JUL 2020 AT 21:28

यहाँ सब के अलग रंग ,,
अलग किरदार है
यहाँ हर कोई सोचता है ,,
हम ज्यादा समझदार है!!

-


14 JUL 2020 AT 19:34

कुछ अजनबी सी मुलाकातें,, बस मुलाकातें ही रहने दो !!

उन्हे पहचान मत दो ,, बस घंटों बतलाते रहने दो !!

( Kyuki har rishta kisi Rishte ka Mohtaaz nahi )..!!

-


3 JUL 2020 AT 13:02

हर जिदंगानी के दो हिस्से है ;;
एक हकीकत है,, दूसरी किस्से है !!

-


16 JUL 2020 AT 16:51

बिखेर के रख दिया मुझे,,अब तुम्हे मनाना चाहिए!!
महोब्बत करने के लिए,, क्या किसी को यू अजमाना चाहिए?
मुझे पता चला है तुम बेवफाई अच्छी कर लेते हो,,
मुझे आ गया तुम बिन रहना,,सुनों!! अब तुम्हे जाना चाहिए!!

-


19 JUL 2020 AT 0:08

तेरी यादें मेरे लिए बड़ी बेताब - सी है ,,

यही तो वजह है ,, जो मेरी नींदे ,,खराब - सी है!!..

-


19 JUL 2020 AT 12:58

मेरे दर्द की कोई दवा नही है ,,
इस सफर में कोई हमनवा नहीं है ,,
उम्मीद जिससे लगायी थी मैंने साथ की ,,
वक्त का सितम देखिए,, मेरे मर्ज की वजह वहीं है !!

-


12 JUL 2020 AT 15:30

बहुत करीब जा के उसके,,
बहुत दूर होने तक का सफर तय किया था मैने!!

-