आज लोगों में हिंसा के कारण जो कुछ भी हो रहा है
इन सब को देखकर कहीं न कहीं मेरा देश भी रो रहा है
बिना जाने ही लोग किस हद तक पागल हो गए हैं
इस सियासत के दौर में भाईचारे का विश्वास भी खो रहा है
कुछ नेता अपने फायदे के लिए देश से खेल रहे है
न जाने क्यों ऐसे नेताओं को हम अब तक झेल रहे है
इस झमेले के कारण कितनों को कठिनाईयाँ हो रही होगी
सियासत के इस जंग में वो उन मासूमों को क्यों धकेल रहे हैं
हमें जिस एकता पर नाज़ था,वह छूट सा रहा है
हिंदू और मुसलमानों का वो मजबूत रिश्ता टूट सा रहा है
न जजाने कब खत्म हो जाएगा मोहब्बत का यह प्यारा बंधन
हर बंधन एक-दूसरे से क्यों रूठ सा रहा है
अब छोर दो ज़िद,इन कदमों से कुछ भी नहीं होने वाला है
हमारे देश का जो कानून है वो हम सबका एक रखवाला है
बहकावे में मत आओ तुम, सच्चाई को ग़ौर से देखो
न्याय सभी को मिलता है क्योंकि इसके लिए बस ऊपरवाला है-
19 DEC 2019 AT 16:13
28 FEB 2020 AT 11:42
हर हाथ में पत्थर है,
आंखों में बदले की ज्वाला,
ऐसा तो ना था यहाँ कभी,
जैसे देश तुमने आज इसे बना डाला,
माना बात कहना विरोध करना जायज़ है,
इसके लिए बस्ती आग लगाना कहा सही है,
ये कैसा हाल आज तुमने कर डाला,-
17 JUN 2021 AT 21:25
मलाल है आसिफ के लिए
मलाल है देवांगना और नताशा के लिए
सत्य विचलित है
पर ठहरा नहीं हताशा के लिए
#asif_iqbal_tanha
#devangana_kalita
#natasha_narwal-