दिल का दरिया....!
आखो का पानी...!!
कोई ना जाने इस दर्दे...!
दिल की कहानी...!!-
कहा से आएगी नीद हमे...?
बेचैन हुई राते है...!!
तू तो किसी और के खुआब देख रही है...!
हम तो तेरे लिए पागल है...!!-
I don't always need advice.
Sometimes all I need is -
A hand to hold,
An ear to listen,
And a heart to understand.🥀-
ये दुनिया भी उसे रुलाती है,
जिसके आंसू🥺 पोछने वाला कोई नहीं होता....
❣️❣️-
दिन डला रात गुजारने की आश
में 🙇
सूरज नदी में डूब गया और हम
गिलास में 🥃-
सिर्फ़ लवो पे नाम हैं। मोहब्बत.....
मोहब्बत का कोई हुसुल नहीं......
कहते थे तेरे बिना मर जाएंगे......
मगर अब मरना भी हमें कबूल नहीं......
-
सुबह की शुरुआत होती थी जिसकी मीठी बातों से
उससे अब बात नहीं होती,
रात तो होती है रोज़ाना पर अब आंखों मै नींद नहीं होती,
साथ तो सब देना चाहते है बस तेरी ही बात नहीं होती,
हा तेरे बिन इस दिन की शुरुआत नहीं होती,
ना जाने क्यों अब हमारी बात नहीं होती।।
-