दुनिया देखा मैंने
दुनिया ने देखा मुझे
बस फर्क इतना था
बस मेरी आंखें इंसानियत ढूंढती रही,
और इंसानो ने मुझ में फायदा_!!— % &-
Dard ki dawa ho toh batao ,
hu mariz ishq ka ,
deewangi ka dard liye firt... read more
ए खुदा किसी को इतनी भी तकलीफ ना दे
कि बंदा,तेरे सामने झोली फैलाकर
तुझसे ही ना मौत मांग ले_!!— % &-
ll हाल ए बयां ll
दर्द को दर्द हुआ मेरा दर्द जानकर
छूट गया हाथ उनका, जिनका
हाथ चलता था मैं थाम कर
अकेले मैं भटक रहा हूं
लोग यहां अनजान पर,
कभी मैं ना इतना रोया
जितना मैं रोया रात भर,
रात को मैं पढ़ता हूं
तबियत है खराब पर,
मां नहीं है पास मेरे
जो कहानी सुना है रात भर,
नींद नहीं आती मुझे
सवाल का जवाब ढूंढता हूं रात भर
मैं भी राजकुमार था
पापा भाई हाथ था सिर पर,
दर्द को दर्द हुआ मेरा दर्द जानकर!!
-
मैं तुझसे दूर नहीं
पर मिल नहीं सकता
हकीकत कुछ और है
जो खुल नहीं सकता
मोहब्बत क्या है,मुझे पता है 'जालिम'
तेरा धोखा कभी भूल नहीं सकता!!
-
हमेशा ऐसा क्यों होता है
मैं किसी का भला करने जाऊं
तो उसे बुरा लगता है
और वह मुझसे दूर हो जाता है!!-
'किस के दर पर जाऊं
किसकी पूजा करूं
किसके आगे जोली फैलाऊं
किससे मांगू
मेरा दर्द बयां कर दे अपनी शायरी में
मैं किस शायर को आवाज लगाऊ!!'
-
#Sakoon
Agar dua karu toh kya karu ,
Agar dua karu toh kya karu
jab main maru toh
akhri bar tujhe dekh kar maru🥺°-
'कोई किसी को चाहे
और वह किसी को चाहे '
“यह अक्सर होता है
दर्द होता है दिल में
और दिल तनहा रोता है!"-