अपनी मुस्कुराहट को यूंही बरकरार रखना
हमेशा अपने होठों पर हमारा ही इकरार रखना।-
पतझड़ के वो मौसम थे, पतझड़ के वो दिन..
सब कुछ था मेरे पास,
सिर्फ तुम्हारी कमी थी...
सिर्फ... और सिर्फ तुम्हारी!!-
, Kills darkness
The light of my life, enlight new hope
The light of my life, disappear my nervous.
Ohhhh.....
The light of my life, is everything that I need to have in my life.-
बांध कफन अपने सर पर हम,
देखो वीर जवान चले,
एक तिरंगे के खातिर....
पूरा हिंदुस्तान चलें!!
मां तुझे सलाम।
मां तुझे सलाम!!!
मां तुझे सलाम!!!
मां.....-
है क्या यह जो तेरे मेरे दरमियां है,
अनदेखी अनसुनी कोई दास्तां है।
लगने लगी अब जिंदगी... खाली है मेरी,,
हर सांस भी.... खाली है मेरी,,
बिन तेरे ! बिन तेरे ! बिन तेरे!-
अपनी आंखों से देख के सब
कैसे बन कर अंजान लिखूं।।
अपनी आंखों से देख के सब
कैसे बन कर अंजान लिखूं।।
मैं सत्य लिखूं या सब की तरह
बस ' मेरा देश महान ' लिखूं।।
Part 1
To be continued...-
आवाज देने के लिए,
कोई बहाने की जरूरत नहीं है,
बस कह देना,
मुंह से निकल गया।-
एक दीवार है,
एक संसार है,
जानना है तो इसकी गहराई को जानो,
या तो खुशियों कि बहार है।।।-